नक्सलियों के क्षेत्र में होने की सूचना पर बासागुड़ा से सीआरपीएफ, डीआरजी और कोबरा पुलिस बल वहां पहुंचा था। मुठभेड़ खत्म होने के बाद का क्षेत्र में सर्चिंग के दौरान अबतक छह नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।
नक्सलियों ने होली के दिन की थी तीन ग्रामीणों की हत्या
सोमवार को होली के दिन नक्सलियों ने राहत शिविर में रहने वाले तीन ग्रामीणों की बासागुड़ा के कलार पारा में धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। तीनों पोलमपल्ली के रहने वाले थे। यह ग्रामीण कभी नदी के दूसरी तरफ नहीं जाते थे लेकिन साजिश के तहत होली खेलने के बहाने इनको बुलाया गया।