एसबीआई दे रही है मुद्रा लोन 59 मिनट, लोन से सम्बंधित शिकायत के लिए यहाँ करें संपर्क

0
478
This image has an empty alt attribute; its file name is satlal-1024x307.jpg

नई दिल्ली – प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) प्रधानमंत्री ने 8 अप्रैल 2015 को नॉन-कॉरपोरेट, नॉन-फॉर्म लघु /सूक्ष्म उद्यमों के लिए 10 लाख रुपये तक का ऋण प्रदान करने के लिए प्रारंभ की गई योजना है। मुद्रा योजना, माइक्रो यूनिट डेवलपमेंट रीफाइनेंस एजेंसी ( MUDRA) का संक्षिप्त रूप है। अगर आप अपने कारोबार का विस्तार करना चाहते हैं तो इस योजना के तहत बैंक से 10 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं। एकसबीआई तो इस योजना के तहत छोटे कारोबारियों के लिए 59 मिनट में 10 हजार रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक के लोन दे रहा है।

मुद्रा लोन की तीन कैटेगरी

This image has an empty alt attribute; its file name is image-17.png
  • शिशु मुद्रा लोन: अपना बिजनेस शुरू करने या स्टार्ट-अप शुरू करने वाला कोई व्यक्ति इसके तहत 50 हजार रुपये तक लोन ले सकता है
  • किशोर मुद्रा लोन: इस स्कीम के तहत वे लोग आवेदन कर सकते हैं, जिनका अपना बिजनेस हो लेकिन अभी स्थापित नहीं हो पाए हैं, ऐसे लोग 50 हजार रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं। इसके लिए आपको 14 से 17 फीसदी तक ब्याज देना पड़ सकता है।
  • तरुण मुद्रा लोन: इसके तहत बिजनेस के विस्तार के लिए दस लाख रुपये तक लोन मिल सकता है। इस पर 16 फीसदी का ब्याज देना पड़ता है।
क्रम संख्याबैंकअधिकारीनंबरई-मेल
1Allahabad BankSudhanshu Gaur GM033-22622883,Ho.Sme@allahabadbank.in
2Andhra BankM Sreenivasa Rao GM040-23252352sme@andhrabank.co.in
3Bank of BarodaPurnima Rao GM022-66985857GM.SME.BCC@bankofbaroda.com
4Bank of IndiaShri Mina Ketan Das GM022-66684839Mina.Das@bankofindia.co.in
5Bank of MaharashtraMr. Vasant MhaskeGM 02025614206, 020-25614264Dgmpri@mahabank.co.in
6Canara BankSri. D.Madhavaraj GM080-22248409madhavarajd@canarabank.com
7Central Bank of IndiaShri.S.S.Rao GM022-61648740dgmmsme@centralbank.co.in
8Corporation BankG M Bellad GM0824-2861412, 2861821hosme@corpbank.co.in
9Indian BankMr. Veeraraghavan B DGM044-28134542veeraraghavan.b@indianbank.co.in
10Indian Overseas BankAnilkumar loothra044-28889250anilkumarloothra@iobnet.co.in
11Punjab & Sind BankSh. H.M. SINGH GM011-25812931HO.PS@PSB.CO.IN
12Punjab National BankMs. Neerja Kumar GM011-23312625neerja_kumar@pnb.co.in
13State Bank of IndiaS Kalyanram GM022-22740510gm.micofinance@sbi.co.in
14Syndicate BankPrasanna Kumar S J GM080-22204564corbd@syndicatebank.co.in
15UCO BankM K SURANA GM033-44558027msme.calcutta@ucobank.co.in
16Union Bank of IndiaP NARSIMHA RAO GM022-22892201pnarasimharao@unionbankofindia.com
17United Bank of IndiaNaresh Kumar Kapoor GM033-22480499gmact@unitedbank.co.in
16Union Bank of IndiaP NARSIMHA RAO GM022-22892201pnarasimharao@unionbankofindia.com
17United Bank of IndiaNaresh Kumar Kapoor GM033-22480499gmact@unitedbank.co.in

एसबीआई दे रहा है 59 मिनट में लोन

This image has an empty alt attribute; its file name is image-4.png
  • मुद्रा लोन के तहत सरकारी क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक कोविड-19 संकट में छोटे कारोबारियों के लिए 59 मिनट में 10 हजार रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक के लोन दे रहा है। एसबीआई ने ट्विटर हैंडल से बताया कि मुद्रा लोन आसानी से घर बैठे प्राप्त किया जा सकता है. एसबीआई ने इसके लिए वेबसाइट के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कुछ जानकारी देने के बाद ही 59 मिनट में 10 लाख रुपये तक का लोन लिया जा सकता है।

लोन के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से मुद्रा लोन लेने के लिए पहचान पत्र, निवास प्रमाण, बैंक स्टेटमेंट, फोटोग्राफ, बिक्री दस्तावेज, प्राइस कोटेशन्स बिज़नस ID और पता प्रमाण पत्र की जरूरत होती है। इसके अलावा जीएसटी आइडेंटिफिकेशन नंबर, इनकम टैक्स रिटर्न की भी जानकारी देनी होगी. एसबीआई की इस वेबसाइट पर जाकर आप मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।