जुआ सट्टा खिलाने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
387

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जुआ, सट्टा की रोकथाम हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व उप पुलिस अधीक्षक राजेश बागडे के मार्गदर्शन मे कंवर पुलिस के द्वारा ग्राम भ्रमण पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति शीतला मंदिर के पास लोगो को इक्ट्ठा कर अंको के सामने रूपये पैसो का दाव लगाकर सट्टा खेला रहा है,

कि सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा गवाहो को साथ लेकर तत्काल मौका ग्राम भिरई शीतला मंदिर के पास जाकर रेडकार्यवाही करने पर आरोपी को पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया गवाहो के समक्ष आरोपी विजय कुमार साहू के द्वारा लोगो को इक्ट्ठा कर अंको के सामने रूपये पैसो का दाव लगाते पाये जाने से उसके कब्जे से एक नंग सट्टा पर्ची जिसमे अंको का लेख किया हुआ, एक नग डाट पेन एवं नगदी रकम 730 रू को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

तथा आरोपी को अपराध धारा 4(क) जुआ एक्ट का होना पाये जाने से मौके पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ चौकी कंवर थाना गुरूर में अपराध क्रमांक-396/22 धारा 4(क) जुआ एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी सउनि धरम भुआर्य, प्र0आर0 298 राकेश साह, आर0 162 वेद प्रकाश साहू ,आर0 50 पुलेश कटेन्द्र, की सराहनीय भुमिका रही ।