दिनांक 02.10.2022 यातायात नियमों का पालन करने वाले चालकों को गुलाब फुल देकर किया गया सम्मानित।
यातायात बालोद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन करने किया गया अपील।
पुलिस अधीक्षक बालोद जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन में, श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर एवं उप पुलिस अधीक्षक राजेश बांगडे के मार्गदर्शन एवं यातायात प्रभारी दिलेश्वर चंद्रवंशी के नेतृत्व में हमराह स्टाप के आज दिनांक 02.10.2022 को जयस्तंभ चौक बालोद में नवरात्रि पर्व एवं गांधी जयंती के अवसर पर गांधीवादी विचारधारा के साथ अहिंसा का पाठ पढ़ाते हुए, यातायात नियमों का फ्लैक्सी लगाकार आम जनता को यातयाात नियमों एवं संकेतों के बारे में बारी-बारी से समझाईश देकर जागरूक किया गया।
साथ ही यातायात नियमों का पालन करने वाले चालको को गुलाब फुल देकर सम्मानित किया गया तथा हेलमेट लगाने के लिए जागरूक किया गया। यातायात बालोद पुलिस आम नागरिकों से अपील करता है कि वाहन चालन के दौरान हेलमेट सीट बेल्ट का प्रयोग करे, नाबलिक वाहन चालको को वाहन चलाने न देवे, शराब सेवन कर वाहन नहीं चलायें, रेड़ सिग्नल जंप नहीं करेे, एवं दुपहिया वाहन में तीन सवारी बैठाकर वाहन नहीं चलाये।
घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
https://36bestonlinesale.com/home
हेलमेट लगाने के फायदेः- 01. हेलमेट लगाने से आकस्मिक दुर्घटना होने पर सिर में आने वाले गंभीर चोट से बचा जा सकता है।
- आईएसआई मार्क एवं अच्छी क्वालिटी के हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए।
- हेलमेट लगाने से वाहन चलाते समय ध्यान केन्द्रित रहता है।
- हेलमेट लगाने से दुर्घटना में मौत की संभावन 70 प्रतिषत तक कम होती है।
- हेलमेट लगाने से ऑख में धुल मिट्टी कंकड से बचाव होता है।
- हेलमेट लगाने से तेज धुप से बचाव होता है।
- हेलमेट लगाने से स्कॉर्फ बांधने की आवशयकता नही होती है। चेहरे में पड़ने वाले धुल मिट्टी से होने
वाले धाग धब्बे झुर्रियां की खतरे को काफी हद तक कम करता है। - हेलमेट लगाने से थकान कम महसूस होता है।
- हेलमेट लगाने से कान में वाहनों की ध्वनि शोर-शराबा कम हो जाता है। जिससे बहरेपन से बचा जा
सकता है। - हेलमेट लगाने से वाहन चालन (राइडिंग) सुरक्षित रहती है।
- हेलमेट तेज हवा धुल मिट्टी किटाणु वायु प्रदूषण से तो बचाता ही हैं साथ ही आपको तरोताजा भी
रखता है।