दल्ली/भिलाई – छत्तीसगढ़ सुरक्षा गार्ड कर्मचारी संघ ने भिलाई, दल्लीराजहरा के कुछ अधिकारीयो व कुछ युनियन नेताओ पर सुरक्षा गार्डो की भर्ती में लगाया गंभीर आरोप यहा तक की ऐजेन्सी व अधिकारीयो पर सुरक्षा गार्ड भर्ती मेंरिश्वतलेने का आरोप लगाया है।राजहरा माइंस में ठेकेदारों को मजबूर किया जा रहा है कि जितने भी भर्ती किये मजदूर है सभी के नाम से यहाँ जितने भी यूनियन है सहमति पत्र लाने के लिए कहा जा रहा है और तो और पिछले पिछले 4 माह से सिर्फ इसलिए काम शुरु करने नही दिया जा रहा है, क्योकि उसने अधिकारी के चहेते युनियन से ज्यादा मजदूर नही लिया है|