भानपुरी-जनपद पंचायत बस्तर के ग्राम छुरावंड में नव युवा के तत्वाधान में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का समापन समारोह जनपद पंचायत सदस्य निलय कश्यप के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। जिसमें प्रथम पुरस्कार 20001 रुपये योद्धा बस्तर द्वितीय पुरस्कार 10001रुपये पुरस्कार विश्रामपुरी तृतीय पुरस्कार 2501बेलगांव और चतुर्थ पुरस्कार 1051 को नगद राशि दिया गया ।इस अवसर निलय कश्यप ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए इस तरह के आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में होना चाहिए। जिससे कि खिलाड़ी जिला स्तर पर व प्रदेश स्तर पर अपना प्रदर्शन कर सके और अपने गांव का और क्षेत्र का नाम रोशन कर सके। प्रतियोगिताओं को आयोजित करने के लिए मेरा और क्षेत्रीय विधायक चंदन कश्यप का हमेशा सहयोग रहेगा ।इस दौरान युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अनिल बघेल,सोशल मीडिया विधायक प्रतिनिधि धर्मा पाढ़ी, बालशिंग ठाकुर,सरपंच सुखबती कश्यप,हेमचंद कश्यप,दीनबंधु पोयम,खेमराज पटेल,रामनाथ बघेल,मंगल पोयम,दयाराम, कमो राम,लक्ष्मीनाथ कश्यप,शोभाराम पोयम,हेमशिंग मौर्य,सुखचंद पोयम,गजा राम मंडावी,प्रशांत कश्यप,मोहन नायक,रमेश नायक,सोनसू पोयम,भुनेश्वर कश्यप,विद्याधर कश्यप,रामप्रसाद पोयम,आदि उपस्थित थे।
Home छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय समाचार कबड्डी प्रतियोगिता समापन समारोह कार्यक्रम में पहुंचे जनपद पंचायत सदस्य निलय कश्यप