बाल सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत छात्र-छात्राओं को साइबर सेल बालोद व महिला बाल विकास विभाग, चाइल्ड हेल्पलाइन बालोद द्वारा दी गई महत्त्वपूर्ण जानकारी।

0
96
  • गुड टच-बैड टच, पोस्को एक्ट के प्रावधान, साईबर सुरक्षा, जेजे एक्ट, मानव तस्करी, नशा की दुष्प्रभाव की जानकारी दिया गया।
  • महिला एवं बाल अपराध संरक्षण अधिकार अधिनियम, चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 के संबंध में जानकारी साझा की गई।
  • अभिव्यक्ति एप इंस्टालेशन शिकायत दर्ज करने यूजर गाइडेंस की जानकारी साझा की गई।
  • आनलाईन फ्राड होने पर हेल्प लाइन नंबर 1930 व वेबसाइट http://www.cybercrime.gov.in पर सेल्फ कंप्लेंट्स दर्ज करने दी गई जानकारी।

आज दिनांक 16.11.2022 को कलेक्टर कुलदीप शर्मा, पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव के निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर उप पुलिस अधीक्षक गीता वाधवानी, उप पुलिस अधीक्षक राजेश बागड़े, के मार्गदर्शन में महिला सेल,साइबर सेल बालोद और चाइल्ड हेल्पलाइन बालोद द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र (रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड, माल, पार्क आदि) जगहों में जाकर नागरिकों को बाल सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत गुड टच-बैड टच, पोस्को एक्ट के प्रावधान, साईबर सुरक्षा, जेजे एक्ट, मानव तस्करी, नशा की दुष्प्रभाव की जानकारी दिया गया।

साइबर क्राईम एवं साइबर सुरक्षा के संबंध में आनलाईन फ्राड, सोशल मीडिया एप्स साइट का उचित उपयोग, व्हाट्सएप फेसबुक मैसेंजर के जरिए अश्लील वीडियो कॉल कर ब्लैकमेलिंग, साइबर बुलिंग, ट्रोलिंग, ऑनलाईन फ्राड,, एटीएम का सुरक्षित उपयोग किसी, एटीएम कार्ड नंबर, पिन नं. सीवीवी नंबर, ओटीपी नंबर, शेयर नही करने, अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचने जैसे साइबर अपराधों से बचाव, हेतू महत्तवपूर्ण जानकारी साझा की गई। मोबाइल मोह बच्चों को मोबाइल एडिक्शन (लत) ऑनलाईन गेम, सोशल एप्स का अत्यधिक उपयोग करने से जो साइकोलॉजिकल तौर पर दुष्प्रभाव होते हैं जिनके कारण बच्चों की जान तक चली जाती है ऐसे मोबाइल मोह से दूर रहने अपील कर जानकारी दी गई। बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा किशोर न्याय अधिनियम 2015 लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो एक्ट 2012) मानव/बाल तस्करी के संबंध में जानकारी, सखी सेंटर महिलाओं की सुरक्षा संरक्षण, व घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 की जानकारी साझा की जाकर नागरिको को जागरुक किया गया।

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

उक्त कार्यक्रम में साइबर सेल बालोद से प्रधान आरक्षक रूम लाल चुरेंद्र, आर. योगेश गेडाम, महिला सेल बालोद से सउनि सीता गोस्वामी व म.आर. पूजा यादव एवं जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास विभाग बाल संरक्षण अधिकारी (आई.सी.पी.एस) नारेन्द्र साहू, चाइल्डलाइन बालोद से समन्वयक वेद प्रकाश साहू, मनीष सिन्हा, प्रतिमा मंडावी, पूजा साहू व शिव साहू उपस्थित रहे।