किसानों के साथ अन्याय न करे भूपेश बघेल सरकार : कश्यप

0
96
  • बस्तर संभाग के साढ़े तीन हजार किसान धान बेचने से वंचित
  • पूरा धान न खरीदने के लिए कई बहाने बना रही कांग्रेस सरकार


जगदलपुर पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार किसानों से पूरा धान न खरीदने के लिए तरह – तरह के हथकंडे अपना रही है। रकबा कम बताकर और पंजीयन न कर किसानों से धान नहीं खरीदा जा रहा है। बस्तर संभाग के लगभग साढ़े तीन हजार किसानों का पंजीयन न कर उन्हें धान बेचने से वंचित कर दिया गया है।


डॉ. रमनसिंह सरकार में केबिनेट मंत्री रहे केदार कश्यप ने भूपेश बघेल सरकार पर जमकर हमला बोला। पत्रकारों से चर्चा करते हुए कश्यप ने कहा कि किसानों का एक एक दाना धान खरीदने का दम भरने वाली कांग्रेस सरकार की पोल खुल गई है। भूपेश बघेल सरकार का किसान विरोधी चेहरा बेनकाब हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस खरीफ सीजन में हुई धान की पूरी उपज को न खरीदने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रही है और बहानेबाजी कर रही है। पूरा धान खरीदना न पड़े इसलिए भूपेश बघेल सरकार ने अधिकारियों पर दबाव डालकर राज्य के हजारों किसानों का पंजीयन नहीं होने दिया। कश्यप ने दावा किया कि अकेले बस्तर संभाग के साढ़े तीन हजार किसानों का पंजीयन नहीं किया गया है। अब ये किसान अपना धान नहीं बेच पा रहे हैं। पूर्व मंत्री ने आरोप लगाया कि पूरा धान खरीदने की अपनी जिम्मेदारी से बचने के लिए भूपेश बघेल सरकार ने धान खेती का रकबा कागजों में घटा दिया तथा प्रदेश के हजारों किसानों का पंजीयन ही नहीं होने दिया। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल सरकार के किसान विरोधी रवैये से प्रदेश के किसानों में भारी आक्रोश है। कश्यप ने कहा है कि कांग्रेस सरकार बहानेबाजी बंद कर उन किसानों का भी धान खरीदे, जिनका पंजीयन नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा है कि ऐसा नहीं किया गया, तो किसानों के साथ मिलकर आंदोलन किया जाएगा।