ब्रेल लिपि से पढ़ाने वाले बच्चो ने पाठ्य पुस्तक BRCC प्रदान किया गया

0
157

आज दिनांक 18-08-2022 दिन सोमवार को शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए शासकीय प्राथमिक शाला देवपाण्डुम के दिव्यांग शिक्षा बालमुकुंद कोरेटी जी को विकासखंड शिक्षा अधिकारी जे. एस. भारतद्वाज, बी. आर. सी एस. एन. शर्मा और संकुल समन्वयक महेश बंसोड़े जी के अथक प्रयास से ब्रेल लिपि से पढ़ाने के लिए कक्षा पहिली से पाँचवी तक पाठ्य पुस्तक BRCC कार्यालय दौण्डी प्रदान किया गया ।

जिससे की बच्चों को उनके शिक्षण कार्य का लाभ मिल सके | जिला शिक्षा अधिकारी बालोद ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बालमुकुंद कोरेटी सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला देवपाण्डुम को उक्त पाठ्य पुस्तक उपलब्ध कराये, शाला परिवार की ओर से DEO बालोद, BEO डोंडी और BRCC को धन्यवाद प्रेषित किया गया ।प्रधानपाठक लालमणी साहू ने बताया की ब्रेल लिपि से लिपिबद्ध पाठ्य पुस्तक के प्राप्त होने से शाला में बच्चों को आसानी से कोरेटी जी द्वारा शिक्षण लाभ दिया जा रहा है और बच्चे भी उत्साह के साथ पढ़ाई में रूचि ले रहे

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home