बस्तर …। छ.ग शासन संचालनालय एंव जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉक्टर जे.आर नेताम के निर्देशानुसार 8वा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयुष विभाग की योगाभ्यास कार्यक्रम में शिक्षक गण तथा समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने भी किया योग।
विकासखंड बस्तर के शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चपका में मनाया गया इस अवसर पर शुभारंभ जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनीराम कश्यप द्वारा के किया गया भगवान धन्वंतरी की छाया चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित कर योग की शुरुआत किया गया इस दौरान डॉ .एस आर पटनायक के द्वारा स्कूली बच्चों,पालको, शिक्षकों अन्य नागरिकों को योग की विभिन्न आसन सूर्य नमस्कार अनुलोम- विलोम कपालभाति आदि प्राणायाम के बारे में बताया गया इस दौरान डॉ जितेंद्र त्रिपाठी द्वारा स्कूली बच्चों को प्रतिदिन योग करने की सलाह दी गई कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से संस्था प्रमुख हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रचार्य लोकेश पांडे, डॉक्टर टी.एस बढ़ई, , डॉक्टर नित्यानंद भोई ने योग के बारे में अपना अपना विचार व्यक्त किए कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राओं एवं जनप्रतिनिधि शिक्षक शिक्षिका तथा ग्रामीण जन भारी संख्या में योग दिवस पर योग किया सभी के द्वारा स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन योग करने का संकल्प लिया योगाभ्यास के पश्चात आयुष विभाग के द्वारा काढा़ का वितरण तथा अंकुरित चना एवं मूंग तथा गुड़ का वितरण किया गया इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि गण जनपद उपाध्यक्ष मोहन मौर्य, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र जैन, सरपंच जोगीराम एवं पंच गण, प्रेमनाथ कश्यप, आर .एस तिवारी, जि .सी .प्रधान, पदमा सिंह , गीता नेताम, शिक्षक गण व समाज कल्याण विभाग के अधिकारी एवं आयुष विभाग के फार्मासिस्ट एवं अन्य स्टाफ उपस्थित थे।