विधायक चंदन कश्यप के प्रयास से मांदलापाल में खुला नवीन धान खरीदी केंद्र

0
69

भानपुरी – छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष व नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने बस्तर विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम मांदलापाल में नवीन धान खरीदी केन्द्र का विधिवत पूजा-अर्चना कर शुभारंभ किया। ग्राम मांदलापाल में नवीन धान खरीदी केन्द्र के खोले जाने को लेकर क्षेत्र के किसानों ने विधायक चंदन कश्यप के प्रयासों की सराहना की। इन किसानों का कहना है कि यहां धान खरीदी केन्द्र के खुलने से अब उन्हें धान बेचने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। विधायक ने मांदलापाल नवीन धान खरीदी केन्द्र में पहुंचकर विधिवत उद्घाटन कर क्षेत्र के किसानों को बधाई दी। इस मौके पर विधायक कश्यप ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों के सुविधाओं को लेकर छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार प्रयत्नशील है। किसानों को इस बार धान बेचने में किसी तरह की समस्या न हो इसे ध्यान में रखते हुए पूरी व्यवस्था की गई है। इस बार नारायणपुर विधानसभा में कुल धान खरीदी केन्द्र बढ़ाये गये है जिससे की किसानों उसका लाभ मिल सके। विधायक ने यह भी कहा कि सभी सोसायटी प्रबंधकों को भी शासन द्वारा किसी तरह की गड़बड़ी व किसानों को किसी तरह की परेशानी न हो विशेष दिशा-निर्देश दिए गए है।

इस दौरान मांदलापाल सरपंच फकीर कश्यप, सरपंच कुंगारपाल शंकर कश्यप अंचल बाजपाई, श्याम सुन्दर पांडे, राजमान मौर्य, सोमारु बघेल, जाईत पटेल, रैतू कश्यप, लखेशर ठाकुर, सोनशिंग कश्यप,बबलू बघेल,पूरन मौर्य, रघुनाथ, हीरालाल, कृष्णा ठाकुर जेटू कोर्राम, संतु बघेल, डमरू कश्यप घस्सू बघेल, चिंता यादव, ज्ञानप्रकाश, पुरन कश्यप अमीर भारती सामु कश्यप, सत्यकांत कश्यप सोसल मीडिया विधायक प्रतिनिधि धर्मा पाढ़ी लेम्पश स्टाप ग्रामीण जन किसान भाई आदि लोग उपस्थित थे