भारतीय संविधान दिवस पर डॉ. भीम राव अम्बेडकर को याद कर माल्यार्पण किया

0
117

भानपुरी – विकासखंड बस्तर के ग्राम पंचायत राजपुर के शासकीय प्राथमिक शाला राजपुर डोंगरीगुड़ा स्कूल पारा में 26 नवम्बर संविधान दिवस का आयोजन किया गया था जिसमे समस्त छात्र-छात्राओं शिक्षक गण पंच सरपंच एवं गणमान्य नागरिकों के साथ भारतीय संविधान दिवस दीप प्रज्वलित कर डॉ. भीम राव अम्बेडकर को याद कर माल्यार्पण कर के शपथ लिया गया

“हम, भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्त्व-संपन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिये तथा इसके समस्त नागरिकों को

सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता,
प्रतिष्ठा और अवसर की समता
प्राप्त कराने के लिये तथा उन सब में
व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता
तथा अखंडता सुनिश्चित करने वाली
बंधुता बढ़ाने के लिये

दृढ़ संकल्पित होकर अपनी इस संविधान सभा में आज दिनांक 26 नवंबर, 1949 ई. को एतद् द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं।

26 नवम्बर भारतीय संविधान दिवस के सपथ ग्रहण में ग्राम पंचायत राजपुर से सरपंच बैशाखू राम कश्यप, विधायक प्रतिनिधि डमरू राम मौर्य, आदिवासी समाज अध्यक्ष राजपुर जयराम भारती, प्राथमिक शाला राजपुर स्कूल पारा के शिक्षक मनमोहन पैकरा एवम युवा अध्यक्ष विजय कश्यप, युवा उपाध्यक्ष धरम मौर्य और मुन्नाराम कश्यप, गोन्चु राम कश्यप, रैतू राम, बुधराम एवम समस्त छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।