जगदलपुर – बस्तर धाकड क्षत्रिय राजपूत समाज का 11 वां स्थापना दिवस ग्राम कोलचूर शिवन्नागुड़ा में मनाया गया । सर्वप्रथम विशाल शोभायात्रा समाज का ध्वजारोहण दीप प्रज्वलन भगवान श्रीरामचंद्र जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया
इस अवसर पर बस्तर महाराजा कमल चंद भंजदेव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए इस दौरान उनके स्वागत में नन्हे-मुन्ने बालिकाओं ने नृत्य प्रस्तुति कर कार्यक्रम को शोभायमान प्रदान किया कमल चंद भंजदेव ने एक विशाल सभा को संबोधित किया
उन्होंने कहा कि धाकड़ समाज बस्तर का सबसे पुराना समाज है जिसके संरक्षक स्वयं महाराजा जी हैं इस नाते वे नशा मुक्त समाज बनाने का संकल्प दिलाया एवं संगठित रहकर बुजुर्गों के बलिदानों से प्रेरणा लेकर समाज हित के लिए कार्य करते रहने का संदेश दिया इस दौरान उप संरक्षक मंगल सिंह ,पारस ठाकुर निलेश ठाकुर करनसिंह ठाकुर श्रीमति शुसिला ठाकुर जगत सिंह सिकंदर सिंह विक्रम सिंह राहुल ठाकुर बाल सिंह कवल सिंह कल्याण ठाकुर तरुण ठाकुर नरेंद्र ठाकुर सुरेंद्र ठाकुर अज ब ठाकुर इंदु जोगेश्वर ठाकुर महेंद्र ठाकुर पदम सिंह महिपाल सिंह ठाकुर एवं समाज के सभी महिला पुरुष एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे