भिलाई – घटना बीती रात की है। आरोपियों ने रायपुर के पैरामेडिकल छात्र को भिलाई बुलाकर साढ़े 16 हजार रुपए नगद मोबाइल फोन एवं बाइक लूट लिया। पैरामेडिकल छात्र को भयभीत करने उसके साथ जमकर मारपीट भी की गई है। मौका पाकर आरोपियों के चंगुल से निकले छात्र ने भिलाईनगर थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज करायी। पुलिस अपराध दर्ज कर फरार तीनों आरोपियों की तलाश कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डाकेश कुमार साहू पिता तिलक राम साहू उम्र 21 साल ग्राम जुनवानी पोष्ट डोमा थाना भखारा जिला धमतरी का स्थाई निवासी है वर्तमान मे समृद्धि अपार्टमेंट अमलीडीह रायपुर मे किराये मे रहकर पैरामेडिकल कोर्स के लिए सृष्टि पैरामेडिकल कॉलेज में अध्यनरत है।
आज से करीबन एक सप्ताह पूर्व मोबाईल के इंस्टाग्राम मे साक्षी शर्मा नाम के आईडी. में फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने के बाद उक्त इंस्टाग्राम आईडी. से मेरा फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार की। एक सप्ताह तक बीच बीच मे मैसेज के माध्यम से बातचीत करते रहे। उसके बाद उक्त (साक्षी शर्मा) नामक आईडी. धारक ने मुझे मिलने के लिये पावर हाऊस भिलाई बुलाया। कल शाम को करीबन 5 बजे पावर हाऊस अपने मोटर सायकल हीरो स्प्लेंडर प्रो क्र. सीजी. 05 एन. 8155 से पहुंँचा। उस समय एक युवक वह मेरे से मिला। अपना परिचय अमित कुमार सोनखुसरे के रूप में दिया और आश्वस्त किया कि साक्षी शर्मा से मिलवाएगा । इसके बाद मेरी ही बाइक से भिलाई सेक्टर 8 स्टील क्लब के पास लेकर आया और वहां पर अपने मोबाईल से काल करके अपने और दोस्त को बुलाया। तब उनके दो दोस्त एक काले रंग की स्प्लेंडर प्लस गाड़ी जिसका नं. एच. आर. 06 ए.ई. 5682 से आय। तीनों लड़के मिलकर शाम 5 बजे से लेकर रात्रि 7 बजे तक लड़की से मिलाने के नाम से घुमाते रहे।
शाम को 7 बजे मुझे सेक्टर 7 मैदान में रात्रि 8 बजे लेकर आये और अमित नाम का लड़का मुझे बोला कि मंै ही साक्षी शर्मा हुँ। तुमसे मैसेज से बात करता था, और अमित ने चाकू टिकाकर मुझसे बोले कि 1 लाख रुपये दो नही तो तुम्हें जान से मार देंगे, इतना पैसा नहीं है, तब वे तीनों मुझसे मारपीट कर कहीं से भी पैसे मंगाओ। डर कर मेरे द्वारा अपने दोस्त राकेश जंघेल एवं ईश्वर पटेल से फोन करके पैसे मंगवाया तो उन्होने मेरे खाते मे 8000-8000 रुपये डाले। तीनों लड़के अमित सोनखुसरे आनंद शुक्ला और लक्की उर्फ नवींदर ने मुझे चाकु टिकाकर मुझसे मारपीट कर मेरे जेब मे हाथ डालकर तलाशी लेकर जेब में रखे नगदी रकम 1500 रुपये और एसबीआई. एटीएम. कार्ड से ग्लोब चोंक के एटीएम. से 15000 रुपये निकालकर कुल 16500 रुपये नगदी, मेरा मोबाईल ओप्पो कंपनी का जिसमे जियो का सिम लगा जिसका नं. 9399825924 है, एसबीआई. बैंक के एटीएम. कार्ड एवं मोटर सायकल स्प्लेंडर प्रो लूट लिये। मौका पाकर डाकेश ने रात्रि 11 बजे घटनास्थल से फरार होकर सीधे कोतवाली थाने पहुंचा और घटना की शिकायत दर्ज कराई देर रात्रि कोतवाली पुलिस के द्वारा तीनों ही आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 394 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।