छ. ग. प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन ने शिक्षक संवर्ग की एरियर्स राशि की शीघ्र भुगतान हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत व अध्यक्ष जिला पंचायत को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र भुगतान की मांग किया है

0
233

रायपुर – छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष- शंकर साहू व दुर्ग संभाग प्रभारी- नरेंद्र साहू के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने वर्ष 2018 संविलियन पूर्व शिक्षक (पंचायत) संवर्ग की करोड़ों रुपये की लंबित एरियर्स राशि की शीघ्र भुगतान करने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत- राजनांदगांव व श्रीमती गीता घासी साहू अध्यक्ष जिला पंचायत राजनांदगांव से मिलकर ज्ञापन सौंपा गया।

प्रदेश अध्यक्ष-शंकर साहू ने बताया कि वर्ष 2018 संविलियन पूर्व शिक्षक (पंचायत) संवर्ग की लंबित एरियर्स राशि की भुगतान हेतु संयुक्त संचालक (वित्त), पंचायत संचालनालय, नवा रायपुर, अटल नगर छत्तीसगढ़ के द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में शिक्षक (पंचायत) संवर्ग की बकाया एरियर्स राशि की भुगतान हेतु 264 करोड़ की राशि का आबंटन किया गया है। जिला पंचायत के माध्यम से शिक्षक (पंचायत) संवर्ग को एरियर्स राशि की भुगतान हेतु पत्र भी लिखा है। जिसमें राजनांदगांव जिला, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिला व खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला के लिए कुल एरियर्स राशि भुगतान हेतु 15,68,03,081 (पंद्रह करोड़, अड़सठ लाख,तीन हजार,इक्यासी रुपये) का आबंटन प्राप्त हुआ है।

वर्ष 2018 संविलियन पूर्व शिक्षक (पंचायत) संवर्ग की राजनांदगांव जिला, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिला व खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला के करोड़ों रुपये की एरियर्स राशि की अतिशीघ्र भुगतान हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत व जिला पंचायत अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष- शंकर साहू, दुर्ग संभाग प्रभारी- नरेंद्र साहू, प्रदेश महासचिव- अनुपमा सोनी, प्रदेश मीडिया प्रभारी- रमेश कुमार साहू, प्रदेश संगठन मंत्री- रामेश्वर साहू, शिवशंकर कोर्राम व मक्खन साहू आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

उपरोक्त जानकारी मीडिया में प्रदेश मीडिया प्रभारी- आर.के. साहू ने दिया है।