- बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने से फैल गई है विद्यार्थियों में खुशी की लहर
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और बस्तर सांसद दीपक बैज का माना आभार
बस्तर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आदिम जाति कल्याण विभाग के बजट में आश्रमों और छात्रावासों में रहकर पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों की शिष्यवृत्ति तथा भोजन सहायता राशि में अच्छी बढ़ोत्तरी कर इन विद्यार्थियों की होली की खुशियों को दुगुना कर दिया है। छात्रावासों में सोमवार से ही उत्सव जैसा माहौल देखने को मिल रहा है। विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और बस्तर सांसद दीपक बैज के जिंदाबाद के नारे लगाए और उनके प्रति आभार व्यक्त किया।विदित हो कि कुछ माह पहले जगदलपुर में आयोजित छात्रावासी छात्रों के संभागीय सम्मेलन में बस्तर सांसद दीपक बैज के नेतृत्व में छात्रों ने भोजन भत्ता एवं शिष्यवृत्ति बढ़ाने की मांग की बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की थी। प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट में सभी मांगों को पूरा कर दिया है। मांगें पूरी होने पर बस्तर संभाग के कांकेर, सुकमा, कोंडागांव, बीजापुर, नारायणपुर सहित सभी पीएमटी छात्रावासों के छात्रों ने रंग गुलाल खेलकर एवं एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर खुशियां मनाई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं सांसद बस्तर दीपक बैज जिंदाबाद के नारे से गूंजते रहे संभाग के सभी छात्रावास। संभागीय छात्रावासी छात्र संगठन के अध्यक्ष चैतराम कश्यप, सोनू कश्यप, नीलम कश्यप समेत छात्र नेताओं ने बस्तर सांसद दीपक बैज का आभार माना है।
एक दिन पूर्व मनाई होली, उड़े रंग गुलाल
पीएमटी छात्रावासों में रहने वाले छात्रों को भोजन हेतु देय भत्ता में 700 से 1200 की वृद्धि की गई है।आश्रम छात्रावास में रहने वाले छात्रों की शिष्यवृत्ति को 1000 रु. से बढ़ाकर 1500 रु. कर दिया गया है।बस्तर जिला मुख्यालय के समस्त छात्रावासों, पीएमटी कॉलेज छात्रावास, नेहरू छात्रावास, अनूसूचित जाति छात्रावास, पिछड़ा वर्ग छात्रावास जगदलपुर के छात्रों के ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर एवं मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा बस्तर के सांसद दीपक बैज के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान मुख्य रुप से नीलम कश्यप, सोनू कश्यप, संपत मंडावी, हिमांशु कश्यप, मनीष कश्यप, कमलेश नाग, सुखदेव बघेल, मोहन बघेल, तलेश, पूर्वेंद्र बघेल, हर्ष, मनोज कुमार, बलराम, बसंत, दुजेंद्र, रोहित मांडवी, अनिल, संतोष, सुरेंद्र, अविनाश एवं अन्य छात्र उपस्थित थे ।