चार ग्रामीणों को विधायक जैन ने दिया वनाधिकार पट्टा- पट्टा पाकर खिले ग्रामीणों के चेहरे

0
63

जगदलपुर शुक्रवार को संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने विधायक कार्यालय में विधानसभा क्षेत्र के बिरिंगपाल निवासी चार ग्रामीणों को वनाधिकार पट्टा प्रदान किया। पीढियों से काबिज जमीन पर इन्हें कोई न कोई कमी बताकर अब तक पट्टे से वंचित किया जा रहा था। जिन लोगों को कुल 0.6 हेकटेयर भूमि का वनाधिकार पट्टा प्रदान किया गया, उनमें अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के सदस्य शामिल हैं। शुक्रवार को जब विधायक रेखचंद जैन ने बिरिंगपाल निवासी गेलमन ठाकुर पिता गयाधर ठाकुर, तिलक ठाकुर पिता घासीराम ठाकुर, मंगलदेई मंडावी पत्नी भानू मंडावी तथा बलदेव साहू पिता दुकालू राम साहू को अधिभोग के अधीन वन भूमि के लिए हक का पट्टा प्रदान किया तो इनकी खुशी का ठिकाना न रहा। इन्होने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की तारीफ करते कहा कि उन्होने हमारे परिवारों के लिए जो किया है, उसका ऋण हम कभी नहीं चुका सकते। इस मौके पर विधायक रेखचंद जैन की कोशिशों की मुक्त कंठ से सराहना की। इस दौरान शहर कांग्रेस के महामंत्री गौरनाथ नाग, नगर निगम राजस्व शाखा के सभापति राजेश राय, पार्षद सूर्या पानी, एल्डरमेन सुरेन्द्र झा आदि मौजूद थे।