भारतीय जनता पार्टी के बूथ सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत चिखलाकसा में बैठक आहूत हुई:–विक्रम धुर्वे

0
163

दल्लीराजहरा भारतीय जनता पार्टी के बूथ सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत आज शुक्रवार को शक्ति केंद्र चिखलाकसा बूथ क्रमांक 136,137,138,139,141 मे बैठक आहूत की गई। बैठक में राष्ट्रपति द्रौपति मुर्मू जी के अभिभाषण पर विशेष चर्चा की गई जिसमें संकल्प से सिद्ध के मन्त्र हैं राष्ट्पति के अभिभाषण एवम बूथ सशक्तिकरण बैठक में प्रमुख रुप से भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिलाध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि विक्रम धुर्वे, नगर पंचायत अध्यक्ष भीखी मसिया उपाध्यक्ष अब्दुल इब्राहिम सैयद, वरिष्ट भाजपा नेता भरत भाई पटेल,प्रतीक खोब्रागड़े,राजू रावटे, तिहारू राम आर्य,वीरेंद्र पासवान,विमला जैन,नीतू कुरेटी,संगीता साहू,बृजमणि यादव,आशीष गुप्ता उपस्थित रहे। विक्रम धुर्वे ने राष्ट्रपति जी के अभिभाषण का पठन किया जिसमे महामहिम राष्ट्रपति ने कहा संसद के इस समवेश सत्र को संबोधित करते हुए मुझे हार्दिक प्रसन्नता हो रही है कुछ ही महीने पहले देश ने अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे कर के आजादी के अमृत काल में प्रवेश किया। आजादी के इस अमृत काल में हजारों वर्षों के गौरवशाली अतीत का गर्व जुड़ा है भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की प्रेरणाय जुड़ी है और भारत के स्वर्णिम भविष्य के संकल्प जुड़े हैं।

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home