विधायक लखेश्वर बघेल ने उत्कल समाज को दी लाखों की सौगात

0
63

बस्तर क्षेत्रीय विधायक तथा बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ने जगदलपुर उत्कल समाज को लाखों रु. की सौगात दी। समाज प्रमुखों के निमंत्रण पर बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने उत्कल दिवस कार्यक्रम में पहुंचकर समाज के लोगों का अभिवादन किया और उन्हें उत्कल दिवस की बधाई दी।

कार्यक्रम के दौरान लोगों की जुबां पर एक शख्सियत की जमकर तारीफ होती रही है। यह शख्स और कोई नहीं बल्कि मिलनसार सौम्य व्यक्तित्व के धनी तथा जनता से जुड़े कार्यों और लोगों की सुनवाई को पहली प्राथमिकता देने वाले तथा हर समाज को साथ लेकर चलने वाले बस्तर विधानसभा क्षेत्र के टाइगर लखेश्वर बघेल थे। बघेल ने समाज प्रमुखों के हर एक बात पर तुरंत निराकरण करते हुए विभिन्न कार्यों की मंजूरी देते हुए समाज की हर समस्या को तत्काल दूर करने की हामी भर दी। बघेल ने भैरव बाबा मंदिर के सौंदर्यीकरण हेतु 5 लाख, उत्कल समाज की सौंदर्यीकरण हेतु 10 लाख रूपये की घोषणा की।समाज के भवन के लिए भूमि दिलाने हेतु छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर उनके समक्ष उक्त बात रखकर भूमि आवंटित कराने का भरोसा दिलाया।विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा कि सामाजिक भवन निर्माण हेतु भूपेश बघेल की सरकार ने सभी समाज को भूमि दिलाई है। उत्कल समाज के लिए जमीन और भवन निर्माण हेतु 20 लाख रूपए की मांग मुख्यमंत्री के समक्ष रखूंगा। बस्तर विधायक ने कहा कि 1 अप्रैल 1936 में को भाषा के आधार पर ओड़िशा राज्य के तौर पर उत्कल प्रांत का गठन हुआ था। भाषा के आधार पर गठित यह देश का पहला राज्य है।समाज के लोगों ने शॉल व श्रीफल भेंटकर विधायक लखेश्वर बघेल का सम्मान किया।कार्यक्रम में मोहनदास पट्टजोशी, समाज अध्यक्ष प्रफुल मिश्रा, सचिव विजय बेवर्ता, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष वंदना दास, शुभ्रा दास, रितेश पट्टजोशी, सुमीत महापात्र, उर्मिला आचार्य, सुरेश दास, बीरेंद्र महापात्र, लव महापात्र, प्रकाश रावल, सत्यनारायण तिवारी, राजेश कुमार एवं समाज प्रमुख उपस्थित थे।