जगदलपुर, शहर में रामनवमी के सुखद समापन के पश्चात संकटमोचक माने जाने भगवान हनुमान जी के जन्मोत्सव को लेकर हनुमान मंदिरों में व्यापक तैयारियां की जा रही है इस वर्ष हनुमान जन्मोत्सव 6 अप्रैल बुधवार को बनाया जाना है आयोजन की इसी कड़ी में शहर के टेकरी वाले हनुमान जी के मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर तीन दिवसीय वृहद आयोजन किया जा रहा है आयोजन के संबंध में मंदिर के प्रधान पुरोहित पंडित नारायण प्रसाद जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम दिवस 6 अप्रैल चैत्र पूर्णिमा दिन बुधवार से लेकर 8 अप्रैल तक लगातार तीन दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें पहले दिन 6 अप्रैल को प्रातः ब्रह्म मुहूर्त में विभिन्न तीर्थों के जल से हनुमान जी का स्नान और अभिषेक उपरांत पूजन आरती किया जाएगा तत्पश्चात हनुमान चालीसा हनुमान अष्टक पाठ के साथ बजरंगबली के मंत्रों का उच्चारण करते हुए प्रातः 9:00 बजे बमलेश्वरी से आए हुए रामायण मंडली के द्वारा अखंड रामायण का पाठ मंडली के अध्यक्ष श्री भोगी महाराज तथा भक्तों द्वारा अगले दिन सुबह 11:00 बजे तक किया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर भक्तों के द्वारा रात्रि के समय 11,000 दीपक श्री बजरंगबली को अर्पण किया जाएगाआगे पंडित जी ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 अप्रैल शुक्रवार को अखंड रामायण पाठ के 11:00 बजे समापन पश्चात हवन और भक्तजनों के लिए महा भंडारा का आयोजन किया जाना हैउन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि 8 अप्रैल दिन शनिवार को प्रातःकाल हनुमान जी को चोला अर्पण करने के उपरांत पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए प्रसाद वितरण किया जाएगा साथ ही संध्याकाल में सुंदरकांड का पाठ सुंदरकांड रामायण मंडली के इंद्रनील यदु भूपेंद्र यादव एवं अन्य सदस्यों द्वारा करते हुए पूजन आरती और प्रसाद वितरण किया जाएगा मंदिर के प्रधान पुरोहित नारायण प्रसाद जोशी ने शहरवासियों तथा भक्त जनों से कहा है कि हनुमान जी के जन्मोत्सव कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में उपस्थिति देते हुए पुण्य लाभ प्राप्त करें