23 सितंबर से 30 सितंबर तक 1 से 19 वर्ष के सभी बच्चों को कृमि नाशक दवाई खिलाई जाएगी।

0
541

बालोद – राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आगाज खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ जी आर रावटे द्वारा विकास खंड गुरूर में किया गया। जिनका मुख्य उद्देश्य कुपोषण, रक्त अल्पता की बचाव कराना कुपोषण व रक्त अल्पता से बच्चों का सर्वांगीण विकास नहीं हो पाता।

रक्त अल्पता से बच्चों में थकान, कमजोरी, स्मरण शक्ति की कमी व पढ़ाई में मन न लगना, एवम् बार बार बीमार पड़ना जिनके कारण पेट दर्द व दस्त की शिकायत जिनसे स्कूलों में उपस्थिति कम हो जाती है।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-7.png

कृमि संक्रमण गम्भीर समस्या है जो हमारे गलत जीवन शैली खान पान व जानकारी की कमी मुख्य है कृमि संक्रमण से कैसे बचे व्यक्तिगत स्वच्छता के अन्तर्गत भोजन के पहले व शौच के बाद साबुन और पानी से हाथो की धुलाई, शौचालय में नंगे पैर जाने से बचें, खुले में शौच न करे, घरों के आसपास नियमित साफ सफाई करे।
खान पान संबंधी आदते पीने के पानी को हमेशा ढक कर रखें, हैंडल वाले जग का उपयोग,
सड़े गले फल , सब्जी व बासी भोजन न खाए , एवम् फल सब्जी को अच्छी तरह धोकर व पकाकर खाए।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-4.png

एलबेंडाजोल की गोली मीठी होती है जिनको चबाकर खिलाई जाने से ज्यादा फायदे मंद होती है
यह दवाई समुदाय में ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व मितानिनों द्वारा गृह भ्रमण कर खिलाई जा रही है साथ ही साथ कोरोना काल में सामाजिक दूरियां बनाएं रखने मास्क का उपयोग हाथों की नियमित धुलाई, एवम् संक्रमण से कैसे बचा जा सके उक्त विषयों पर भी समुदाय के लोगो को जागरूक किया जा रहा है।