सांसद प्रतिनिधि मुश्ताक अहमद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि विगत दिनों हुए प्राकृतिक आपदा से नगरवासियों का पूरा जीवन अस्त-व्यस्त होकर रह गया था बिजली गुल थी पर नगरवासियों ने संयम बनाकर रखा हुआ था उन्हें पता था कि ईस तरह की आपदा किसी के नियंत्रण में नहीं होती है और इस आपदा से निपटने में जिस तत्परता के साथ बीएसपी के विद्युत विभाग ने किया है वह काबिले तारीफ है और लगातार काम करके नगर को फिर से रौशन किया है जो एक चुनौती थी और उसमें ये सफल रहे, ईस पुरे अभियान में जितने भी लोग शामिल रहे हो चाहे वो किसी भी विभाग के हो मगर सबने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य किया है और उसी का परिणाम है कि सभी नगरवासियों को फिर से विद्युत आपूर्ति शुरू हो सकी है। हम सभी का धन्यवाद करते हैं।और ईन श्रमवीरो को सलाम करते हैं।आज कि स्थिति में सबकुछ सामान्य हो चुका है।सारे नगर के लोग वापस अपने दिनचर्या में लौट चुके हैं शिवाय वार्ड क्रमांक 01 के क्वार्टर नंबर 306/A और B में निवासरत नियमित कर्मचारी प्राण सिंह मरकाम और स्वर्गीय बुधराम का परिवार, ईनके मकान में जिस दिन आंधी तूफान आया था वर्षों पुराना पीपल का बड़ा पेड़ गिर गया था और ईनके मकान को पूरी तरह चपेटे में ले लिया था और स्थिति ऐसी है कि कोई अंदर आ नहीं सकता और कोई अंदर जा नहीं सकता। पेड़ को हटाने के लिए घरवालों और मोहल्ले वालों ने महाप्रबंधक नगर प्रशासन व्ही के श्रीवास्तव से अनुरोध किया और कहा हम बीएसपी कर्मियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी हमारी कंपनी की है और ईन सब विषम परिस्थितियों में नगर प्रशासन विभाग को हमारे समस्याओं का समाधान करना चाहिए मगर महाप्रबंधक नगर प्रशासन द्वारा आज 08 दिन बीतने के बाद भी किसी प्रकार की कार्यवाही का न करना बहुत ही खेदजनक है। जब 5 दिन बीतने के बाद भी महाप्रबंधक नगर प्रशासन द्वारा किसी प्रकार का सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया तो मोहल्ले वालों और वार्ड क्रमांक 01 की पार्षद ने आपस में चंदा करके उस गिरे पेड़ को हटाने के लिए निजी श्रमिकों से बात किया और उन्होंने कार्य भी प्रारंभ किया मगर अचानक उन्होंने ईसे बीएसपी का क्षेत्र है यह कार्य बीएसपी करेगी अगर हम करेंगे तो बीएसपी से अनुमति लेनी होगी ऐसा बोलकर वह लोग भी बिना उस पेड़ को हटाये चलें गये और आज 08 दिन से वो दो परिवार बहुत मुश्किल से रह रहे हैं और महाप्रबंधक नगर प्रशासन को किसी भी तरह की चिंता नहीं है। ईस बीच पीड़ित परिवार और मोहल्ले वालों ने बताया कि हम बहुत बार महाप्रबंधक नगर प्रशासन से मिलकर निवेदन कर चुके हैं मगर उनके द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जा रही है। सांसद प्रतिनिधि मुश्ताक अहमद ने पीड़ित परिवार और मोहल्ले वालों को आश्वस्त किया कि अगर महाप्रबंधक नगर प्रशासन द्वारा तत्काल गिरे हुए पेड़ को नहीं हटाया जाता है तो नगर प्रशासन विभाग का घेराव किया जायेगा और उनसे सवाल किया जायेगा कि अगर ऐसी स्थिति उनके मकान की होती तो तब ऐसी स्थिति रहती क्या,आज चूंकि पीड़ित परिवार बीएसपी का एक सामान्य कर्मचारी हैं इसलिए ईस तरह का बर्ताव किया जा रहा है जोकि कहीं से भी न्याय संगत नहीं और बहुत ही निंदनीय है।मुश्ताक अहमदसांसद प्रतिनिधि