गरीब की रोजी रोटी छीन ली, बाकी अवैध कब्जों पर नरमी

0
108
  • जोगी कांग्रेस और मुक्ति मोर्चा ने अतिक्रमण के खिलाफ खोला मोर्चा
  • राजनगर में गरीब के साथ हुए अन्याय के खिलाफ उठाई आवाज

बकावंड विकासखंड बकावंड में अतिक्रमण हटाने के नाम पर चेहरा देखकर कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन के अधिकारी एक गरीब के गुमटीनुमा होटल को ढहाकर उसके रोजी रोटी का जरिया तो छीन लेते हैं, मगर लंबी चौड़ी जमीन हथियाए बैठे लोगों के साथ नरमी का व्यवहार करते हैं। ऐसे लोगों के अवैध कब्जों को हटाने के लिए जरा भी तत्परता नहीं दिखाई जाती। प्रशासन के इस दोहरे रवैए के विरोध में जनमुक्ति मोर्चा और जोगी कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है।बकावंड ब्लॉक में शासकीय भूमि को अवैध कब्जाधारियों से मुक्त कराने हेतु जनमुक्ति मोर्चा व जोगी कांग्रेस के पदाधिकारियों ने बस्तर के एसडीएम को ज्ञापन सौपा।

बस्तर विधानसभा क्षेत्र के बकावंड में शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमणों को हटाने तथा बिना भेदभाव के सभी अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ समान रूप से कार्यवाही करने की मांग को लेकर यह ज्ञापन जनमुक्ति मोर्चा के नेता व जोगी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भरत कश्यप व मुक्ति मोर्चा के ब्लॉक निलांबर भद्रे के नेतृत्व में सौंपा गया। युवा नेता भरत कश्यप ने बताया कि बकावंड ब्लॉक की ग्राम पंचायत राजनगर के गरीब परिवार का सुभाष पटेल पिछले 6 वर्षों से रोजी रोटी के लिए गुमटीनुमा होटल चलाता आ रहा था। उसके परिवार के भरण पोषण का यही एकमात्र जरिया था। तहसीलदार द्वारा अतिक्रमण के नाम पर उसकी गुमटी को ढहा दिया गया है। पीड़ित सुभाष पटेल अब अपने परिवार का गुजारा कर पाने में असहाय हो गया है। वहीं राजनगर में अनेक लोगों ने कई – कई डिसमिल शासकीय जमीन पर कब्जा कर रखा है। ऐसे कब्जेधारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। मुक्ति मोर्चा व जोगी कांग्रेस के नेताओं ने कहा है कि अगर 7 दिनों के अंदर सारे अवैध कब्जाधारियों से जमीन मुक्त नहीं कराई गई, तो मुक्ति मोर्चा व जोगी कांग्रेस द्वारा ग्रामीणों के साथ ब्लॉक मुख्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान जिलाध्यक्ष भरत कश्यप, बकावंड ब्लॉक अध्यक्ष निलांबर भद्रे, मितेश बिसाई, नोबी निषाद, सुभाष पटेल, कुमार बघेल आदि उपस्थित थे।