शराबियों के विरूध्द बालोद पुलिस की बड़ी कार्यवाही

0
338

दिनांक 22-05-2023 04 शराबियो के विरूध्द आबकारी एक्ट की धारा 36 (च) (1) के तहत् 04 प्रकरण दर्ज किया गया। सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालो के खिलाफ बालोद पुलिस का अभियान जारी रहेगा। पुलिस अधीक्षक बालोद डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश राठौर के मार्गदर्शन, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सुश्री नवनीत कौर, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती गीता वाधवानी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी गुंदरदेही निरीक्षक राकेश ठाकुर के नेतृत्व में सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन करने वालो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था, जिस पर जिला बालोद के थाना गुण्डरदेही ग्राम सिकोसा बाजार चौक आम जगह के पास शराब पीने वाले 04 शराबियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के 04 प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही किया गया:- सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 02 शराबियों के विरूद्ध कार्यवाही 01.थाना गुण्डरदेही- (1) अपराध क्रमांक-205/23 धारा 36 (च)(1) आबकारी एक्ट आरोपी:- गंगाराम निषाद पिता पुनित राम निषाद उम्र 30 वर्ष साकिन चौरेल थाना अर्जुन्दा। (2) अपराध क्रमांक-206/23 धारा 36 (च)। (1) आबकारी एक्ट लोमेश कुमार रावटे पिता चरण सिंह रावटे उम्र 32 वर्ष साकिन अरौद थाना बालोद। (3) अपराध क्रमांक-207/23 धारा 36 (च)(1) आबकारी एक्ट आरोपी:- धनेश साहू पिता लखन साहू उम्र 53 वर्ष साकिन भाठागांव (बी) थाना गुण्डरदेही (4) अपराध क्रमांक-208/23 धारा 36 (च)(1) आबकारी एक्ट आरोपी:- रवि कुमार यादव पिता खोमधर यादव उम्र 45 वर्ष साकिन अचौद थाना रनचिरई।

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home