चिंगावरम के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

0
2

जगदलपुर 17 मई 2010 को सुकमा जिले के चिंगावरम में नक्सलियों ने यात्री बस को बम से उड़ाते हुए 15 निर्दोष ग्रामीण यात्रियों और 16 पुलिस जवानों की हत्या कर दी थी। इस घटना से छत्तीसगढ़ राज्य के नागरिकों को गहरा आघात पहुंचा था, जो आज भी छत्तीसगढ़ की जनता को याद है कि कैसे नक्सलवादियों ने मासूम बच्चों सहित आदिवासी ग्रामीणों व पुलिस जवानों की निर्मम हत्या कर दी थी। चिंगावरम में उन सभी शहीदों को याद करते हुए आज शहीद स्मारक सिरहासार चौक जगदलपुर में श्रद्धांजलि अर्पित की गई।