सड़क दुर्घटना में अज्ञात हाइवा के टक्कर से छात्र की मौत

0
2627

डौंडी लोहरा शहर में आज दोपहर अज्ञात हाईवा चालक के द्वारा आईटीआई स्टूडेंट युवक को टक्कर मारकर फरार हो गया है स्टूडेंट की घटनास्थल पर ही मौत हो गई सूत्रों के जानकारी अनुसार दोपहर लगभग 2 बजे तेज रफ्तार से आ रहे हैं हाईवा लोहारा के बिजली ऑफिस के समीप आईटीआई से घर जा रहे छात्र को हाइवा के चालक द्वारा तेज स्पीड से चलाते हुए ठोकर मार दिया जिससे स्टूडेंट की मौके पर ही मौत हो गयी। वही हाइवा चालक ठोकर मारकर घटना स्थल से गाड़ी को लेकर फरार हो गया । सूत्रों से जानकारी के अनुसार गाड़ी दल्ली राजहरा की बताई जा रही है गाड़ी की खोजबीन जारी है। वही दल्ली राजहरा राजनांदगांव मार्ग में बढ़ती यातायात दबाव के कारण सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है।