जगदलपुर के विकास, निर्माण कार्यों को एमआईसी ने दी मंजूरी

0
43
  • 18 प्रस्तावों पर महापौर परिषद ने लगाई मुहर, 8 मुद्दे सामान्य सभा में
  • जनसुविधा से जुड़े मसलों को दी गई विशेष प्राथमिकता

जगदलपुर नगर पालिक निगम जगदलपुर की महापौर परिषद की बैठक में विकास और निर्माण कार्यों के 18 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। आठ प्रस्तावों को सामान्य सभा में रखने का फैसला लिया गया। एमआईसी ने जनसुविधाओं से जुड़े मसलों को विशेष प्राथमिकता दी है। नगर पालिक निगम कार्यालय स्थित सभाकक्ष में बुधवार को महापौर सफीरा साहू की अध्यक्षता में महापौर परिषद की बैठक हुई ।

बैठक में नगर निगम की सभापति कविता साहू, एमआईसी सदस्य यशवर्धन राव, उदयनाथ जेम्स, विक्रम सिंह डांगी, राजेश राय, सुषमा कश्यप, सुशीला बधेल, निगम आयुक्त केएस पैकरा उपस्थित थे। एमआईसी की इस महत्वपूर्ण बैठक में शहर के विकास से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई और स्वीकृति दी गई। बैठक में 18 विषयों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। जनहित के सभी मसलों को स्वीकृत किया गया। साथ ही निगम के चल रहे मूलभूत व विकास कार्यों पर भी चर्चा कर इन कार्यों को स्वीकृत किया गया। जनसुविधाओं के अन्य प्रस्तावों पर चर्चा कर उन्हें स्वीकृति दी गई। कुछ मसलों को एमआईसी की अगली बैठक में प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया। वहीं एमआईसी ने 8 विषयों को स्वीकृत कर सामान्य सभा मे भेजने का प्रस्ताव पारित किया। इस दौरान प्रभारी कार्यपालन अभियंता एमपी देवांगन, सहायक अभियंता, निगम के लोककर्म विभाग, राजस्व विभाग, जल विभाग, स्वच्छता विभाग, उद्यान विभाग समेत अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।