बालोद – पुलिस अधीक्षक जिला बालोद के निर्देशानुसार लघु अधिनियम के अंतर्गत अधिक से अधिक कार्यवाही किया जा रहा है अभियान के तहत थाना बालोद में आबकारी एक्ट के तहत पुलिस स्टाफ के द्वारा अपने थाना क्षेत्र में रेड की कार्यवाही की गई –

आरोपी – गिरीश कुमार निर्मलकर पिता सदा राम उम्र 25 साल निवासी चिचबोड थाना जिला बालोद
जप्ती- 22 पौवा देशी प्लेन शराब कुल 3.960 बल्क ली कीमती 1760 रु



