- साथी हाथ बंटाना की तर्ज पर नागरिक, अधिकारी-कर्मचारी और युवोदय की टीम जलकुंभी हटाने में जुटी
जगदलपुर रविवार को संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन शहर के रियासतकालीन तालाब दलपत सागर से जलकुंभी हटाने के महा अभियान में शामिल हुए। इस ऐतिहासिक तालाब के बड़े भाग में जलकुम्भियां व दीगर जलीय पादप पसर गए हैं जिन्हें हटाने जिला तथा नगर निगम प्रशासन ने मुहिम छेड़ रखी है। प्रति रविवार को यहां जन सहयोग से साफ-सफाई की जाती है।
इसी कड़ी में रविवार को नगरीय प्रशासन व श्रम विभाग के संसदीय सचिव तथा जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने दलपत सागर पहुंचकर सफाई में हिस्सा लिया। भारतीय सिनेमा की सर्वकालिक महान फिल्म नया दौर के गीत साथी हाथ बंटाना की तर्ज पर वे नागरिकों, अधिकारियों- कर्मचारियों, गैर सरकारी संगठनों के सदस्यों और युवोदय की टीम के साथ सफाई में जुटे रहे। इस दौरान बड़ी मात्रा में तालाब से जलकुंभी निकाली गई। वर्तमान कलेक्टर विजय दयाराम के की प्रेरणा से विगत दिनों तालाब में जलकुंभी हटाने बॉल डाले गए थे। तालाब से जलकुंभी हटाने के कार्य में पूरे सप्ताह निगम की मशीनें लगी रहती हैं। निकाली जाने वाली जलकुंभी तालाब के किनारे-किनारे एकत्रित की जाती है, जिसे बाद में जैविक खाद बनाने में इस्तेमाल किया जाता है। रविवार को सफाई अभियान के दौरान विधायक जैन के साथ गौरनाथ नाग, पार्षद सूर्या पाणि, नगर निगम आयुक्त केएस पैकरा, विधुशेखर झा, रामनरेश पाण्डेय, अलेकजेंडर चेरियन धर्मेंद्र महापात्र, अनिल अग्रवाल, मनीष मूलचंदानी, राजीव नाग, रोशन झा कलविंदर सिंह राजु, श्रीनिवास रथ, रतन व्यास, बादशाह खान, जैनुल खान भोलाराम शांडिल्य, पी विनीता, घनश्याम दिवान, अजय मोरे, अय्याज खान, कलावती, प्रियंका ध्रुव आदि जुटे रहे।