चुनाव पूर्व ही मतदाताओं ने चुन लिया सेमरा मे अपना सरपंच

0
49
  • तत्कालीन सरपंच की लग गई थी ग्रामीण बैंक मे नौकरी

जगदलपुर जनपद पंचयात जगदलपुर के अंतर्गत सेमरा पंचयात की निर्वाचित सरपंच की नौकरी लगने के बाद उसने इस्तीफा दे दिया था जिसके कारण सरपंच पद रिक्त हो गया और इसके लिए राज्य सरकार ने 27 जून को चुनाव हेतु समय निर्धारित किया था। अब नाम निर्देशन पत्र जमा करने तक एक प्रत्याशी ही चुनाव लड़ने सामने आई जिससे वह निर्विरोध सरपंच हो गई हैं जिसकी विधिवत घोषणा जनपद के निर्वाचन अधिकारी व तहसीलदार 27 जून को करेंगे।जनपद कार्यालय के निर्वाचन सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार त्रि स्तरीय पंचायत आम चुनाव के दरमियाँ सेमरा पंचायत महिला अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित थी। इस चुनाव मे सरीता कश्यप सरपंच निर्वाचित हो गई और किस्मत उसकी इतनी बुलंद थी कि सरिता कश्यप की छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक में नौकरी लग गई जिसके बाद सरिता कश्यप ने नौकरी नियमावली का पालन करते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया जिसके बाद से लगभग 6माह से सरपंच पद रिक्त था किन्तु पंचायत के निर्देश के कारण पंच बुदरी बघेल इसकी जिम्मेदारी संभाल रही थी । अब पंचयात उप निर्वाचन की घोषणा के बाद ग्राम पंचयात मे बैठक अनुसार बुदरी बघेल पर विश्वास जताते हुए सरपंच का विधिवत नाम निर्देशन पत्र भरा गया अब बुदरी बघेल निर्विरोध सरपंच चुना ली गई। प्रमाण पत्र नियम के अनुसार निर्वाचन अधिकारी जारी करेंगे जो कि 27 जून को दिया जायेगा।