रोटरी क्लब जगदलपुर ने लगाया आई फ्लू जांच शिविर

0
51
  •  लोगों की आंखों की जांच कर दी गई दवाइयां
  • सीएमएचओ डॉ. आरके चतुर्वेदी ने किया उद्घाटन 

जगदलपुर रोटरी क्लब ऑफ जगदलपुर द्वारा निशुल्क आई फ्लू नेत्र जांच एवं दवा वितरण शिविर रविवार को जगदलपुर के संजय बाजार में लगाया गया। सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चले इस शिविर का उद्घाटन सीएमएचओ डॉ. आरके चतुर्वेदी ने किया। छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहे आई फ्लू को देखते हुए रोटरी क्लब ने एक अनोखी पहल की है।  

       छत्तीसगढ़ के कई जिले आई फ्लू की चपेट में हैं। इसे देखते हुए जगदलपुर में डॉक्टरों की मदद से शिविर का आयोजन किया गया। बच्चों की आंखों में इंफेक्शन की समस्या पाई गई। आंखों में जलन, खुजली और लगातार आंख से आंसू बह रहे हैं। रोटरी अध्यक्ष दिनेश कागोत ने कहा कि पिछले कुछ माह से आई फ्लू बड़ी तेजी से क्षेत्र मे फैल रहा है। इसे लेकर रोटरी क्लब आफ जगदलपुर द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में से 120 से अधिक लोगों की जांच की गई एवं 97 आई फ्लू के मरीजों को निशुल्क दवा का वितरण क्लब द्वारा किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में आई फ्लू से संबंधित लक्षण के मरीजों को निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। शिविर में मुख्य रूप से डॉ. मनोज थॉमस, हनुमंत राव, अमरदीप सोढ़ी, निखिल दीवान, प्रकाश चावड़ा, सुनील जैन, विवेक जैन, दीपेश राजपुरिया, विवेक सोनी, जेपीएस अहलूवालिया, विजय हेलीवाल, संजय अग्रवाल, सत्यनारायण अग्रवाल, पुष्पी अग्रवाल, कमलेश गोलछा, दीपक कपूर, संग्राम सिंह राणा, राहुल मोदी, संजय बाथवाल सहित क्लब के मेंबर उपस्थित थे।