यह सड़क तो यमलोक पहुंचने के लिए बनाई गई है

0
105
  • तीन साल से बदहाल पड़ी सड़क की मरम्मत नहीं करा रही है ग्राम पंचायत =

बकावंड विकासखंड बकावंड की ग्राम पंचायत बोरीगांव में बनाई गई सड़क तीन साल से पंचायत प्रतिनिधियों के भ्रष्टाचार की दास्तां बयां करती आ रही। कीचड़ से सराबोर इस सड़क पर चलना खतरे से खाली नहीं है। लगता है ग्राम पंचायत ने यहां यमलोक के लिए सड़क बनवा दी है।

बकावंड जनपद की ग्राम पंचायतों में शासकीय रकम का जमकर दुरूपयोग हो रहा है। शासन ग्रामीणों की भलाई के लिए ग्राम पंचायतों को धन उपलब्ध करता है। इस धन का सरपंच और सचिव अपनी भलाई करने में उपयोग कर रहे हैं। ग्राम पंचायत बोरीगांव में भी ऐसा ही हो रहा है। ग्राम पंचायत द्वारा बोरीगांव के काटचेपड़ा पारा से बकावंड को जोड़ने वाली सड़क तीन साल से बुरी तरह बदहाल है। त्रिनाथ फार्म हॉउस के पास सड़क बुरी तरह जर्जर हालत में है। सड़क बहुत ही संकरी है, ऊपर से बड़े बड़े जानलेवा गड्ढे हो गए हैं। इन गड्ढों में बरसाती पानी भरा हुआ है और पूरी सड़क कीचड़ से अटी पड़ी है। पानी भरे रहने के कारण गड्ढों की गहराई का अंदाजा नहीं लग पाता और राजगीर तथा दुपहिया वाहन सवार इन गड्ढों में गिरकर जख्मी होते रहते। कीचड़ में फिसलकर भी लोग अक्सर गिरते रहते हैं। इन तीन सालों के भीतर दर्जनों लोग इस सड़क पर हादसों का शिकार बन चुके हैं। सड़क की चौड़ाई इतनी कम है कि बड़ी गाड़ी आने पर साइड में खड़े होने के लिए थोड़ी भी जगह नहीं रहती। गांव में कोई व्यक्ति बीमार पड़ जाए या फिर किसी गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाना हो, तो एंबुलेंस का गांव में पहुंच पाना भी मुश्किल हो जाता है। सरपंच और सचिव सड़क की मरम्मत पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।