बाप ही बना बेटे का कातिल,आरोपी गिरफ्तार

0
700

दिनांक 05 सितंबर को थाना प्रभारी डोंगरगांव निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह को ग्रामीण जन सामान्य से सुचना मिला कि ग्राम धनगांव निवासी युगेश कुमार रावटे ऊर्फ फेकु ,उम्र- 24 साल, की मृत्यु हो गई है थाना प्रभारी द्वारा मामले की गंभीरता को ध्यान मे रखते हुये तत्काल मर्ग कायम कर जांच मे लिया गया , घटना की जानकारी व पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना राजनांदगांव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले , उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा वर्मा, को कराया एवं वरिष्ठ अधिकारीयों से मार्गदर्शन प्राप्त कर त्वरित कार्यवाही करते हुये मामले मे सुक्ष्मता से जांच किया गया । जांच के दौरान युगेश कुमार रावटे पिता देवसिंग रावटे, उम्र- 24 साल,निवासी धनगांव, थाना डोंगगांव जिला राजनांदगांव,  की मृत्यु रस्सी से गला घोंट कर किया गया है, संदेहियों से पुछताछ करने पर, पुछताछ व साक्ष्य के आधार पर मृतक की हत्या, मृतक के पिता देवसिग रावटे पिता स्व. बिंझवार रावटे उम्र- 57 साल, के द्वारा किया जाना स्वीकार किया गया है एवं बताया कि मृतक युगेश कुमार रावटे एवं उसके पिता देवसिंग रावटे की मध्य शराब पीने एवं घर के मोटर सायकल ,मोबाईल एवं अन्य घरेलू सामान बेचने को लेकर हमेशा लड़ाई झगड़ा होता था दिनांक 04-.05.09.2023 के रात्रि करीबन 12.00 बजे मृतक युगेश कुमार रावटे शराब के नशे मे घर आया और अपने पिता को गाली गुफ्तार कर मारपीट करने लगा एवं पास मे रखे रस्सी को अपने पिता के गले मे डालने लगा,तब उसी रस्सी को आरोपी पिता देवसिंग रावटे के द्वारा मृतक युगेश के गले मे डालकर खींचा जिससे युगेश कुमार जमीन पर गिर गया तब देवसिग रावटे युगेश के सिर पर पैर रखकर गले मे फंसे रस्सी को बल पुर्वक  खीचकर हत्या कर दिया ।

हत्यारा पिता देवसिंग रावटे के द्वारा अपने ही बेटे के मृत्यु के साक्ष्य छुपाकर सामान्य मृत्यु बताने की कोशिश कर रहा था इस पर थाना डोंगरगावं मे अपराध 302,201 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया है । आरोपी को थाना डोंगरगांव पुलिस के द्वारा गिर0 कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया है । उक्त कार्यवाही मे थाना स्टाफ सउनि बेदराम चंद्रवंशी,सउनि ईश्वर प्रसाद यादव, आर0 1158 जामेन्द्र वर्मा, आर0 17 कोमल साहू, 1507 राकेश कुमार साहू, 1433 कौशल सुधाकर का कार्य सराहनीय रहा ।