दीपक ने दिलाया माहरा समाज को सम्मान, विनायक कर रहे अपमान

0
60
  • चित्रकोट में वायरल हो रहा भाजपा प्रत्याशी का कथित ऑडियो

(अर्जुन झा)

जगदलपुर। भारतीय जनता पार्टी के चित्रकोट प्रत्याशी विनायक गोयल के एक कथित ऑडियो ने भाजपा की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। पूरे विधानसभा क्षेत्र में यह कथित ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें विनायक गोयल किसी गाड़ी वाले को अपशब्द कहते हुए कथित रूप से माहरा समाज के बारे में अपमानजनक टिप्पणी कर रहे हैं।

इस कथित ऑडियो को लेकर माहरा समाज में आक्रोश फैल रहा है। चर्चा चल पड़ी है कि बस्तर सांसद के तौर पर आदिवासी नेता दीपक बैज ने मात्रात्मक त्रुटियों की वजह से आदिवासी समाज को मिलने वाले हितलाभ से वंचित आदिवासियों को उनका हक दिलाने संसद में जोरदार तरीके से आवाज उठाई। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर वंचित आदिवासियों को उनका अधिकार मिला। इनमें माहरा समाज भी शामिल है। दूसरी ओर भाजपा के चित्रकोट प्रत्याशी का यह कथित ऑडियो सामने आया है जिसमें वे कथित तौर पर माहरा जाति के व्यक्ति के साथ अभद्रता करते हुए माहरा समाज का अपमान कर रहे हैं। चर्चा यह भी है कि एक तरफ भाजपा के बड़े नेता माहरा समाज को उसका हक मिलने पर श्रेय लूटते हैं और दूसरी तरफ ऐसे व्यक्ति को भाजपा की टिकट दी जाती है, जिसके कथित ऑडियो में माहरा समाज के लिए अपशब्द सुनाई पड़ रहे हैं। भाजपा के भीतर भी इस ऑडियो को लेकर नाराजगी है कि जब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और सांसद से चुनावी मुकाबला है तब इसे बहुत गंभीरता से लेने की जरुरत है। पहले भी भाजपा को ऐसी गलती भारी पड़ चुकी हैं। पूरी छानबीन और सोच समझकर ऐसे उम्मीदवार को मैदान में उतारना चाहिए, जो पार्टी के लिए मुसीबत न बनें। लोग याद कर रहे हैं कि भानुप्रतापपुर के उपचुनाव में भाजपा ने जिन ब्रम्हानंद नेताम को टिकट दी, वे नाबालिग लड़की के साथ दुराचार के आरोपी निकले और चुनाव में भाजपा की भारी फजीहत हुई। ब्रम्हानंद तो हारे ही, भाजपा को भी किरकिरी झेलनी पड़ी।

अब दिक्कत यह है कि चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र में माहरा समाज के मतदाताओं की अच्छी खासी संख्या है। यदि यह समाज भाजपा प्रत्याशी से बिचक गया तो भाजपा को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। वैसे इस कथित ऑडियो की अभी पुष्टि नहीं हुई है लेकिन जिस तेजी से यह वायरल हो रहा है, उससे चुनावी माहौल गरमा गया है।