दीपक नहीं, यह चमकता सितारा है, बस्तर का राज दुलारा है

0
59
  • अपने सपूत दीपक बैज के स्वागत में उमड़ रहे ग्रामीणों ने दिया नया नारा
  • देर रात तक चलता है चित्रकोट में जनसंपर्क

अर्जुन झा

लोहंडीगुड़ा प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी कुमारी शैलजा ने पीसीसी अध्यक्ष, सांसद एवं चित्रकोट विधानसभा सीट के पार्टी प्रत्याशी दीपक बैज को राजनीतिक क्षितिज का उभरता सितारा क्या निरुपित कर दिया, बस्तर जिले में एक नए राजनैतिक नारे का अभ्युदय हो गया। चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्त्ता और ग्रामीण ‘दीपक नहीं ये चमकता सितारा है, बस्तर का राज दुलारा है’ के नए नारे के साथ कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज के स्वागत के लिए देर रात भी पलक पांवड़े बिछाए बैठे रहते है। बैज का जनसंपर्क अभियान गांवों में देर रात तक जारी रहता है।

तीन दिन पहले छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी एवं पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव कुमारी शैलजा बस्तर प्रवास पर आईं थीं। इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए कुमारी शैलजा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को राजनीति का उभरता हुआ चमकता सितारा बताया था। उनका यह बयान मीडिया में आने के बाद चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र समेत बस्तर जिले के अनेक भागों में नए नारे का प्रचलन बढ़ गया है। यह नारा है -‘दीपक नहीं यह चमकता सितारा है, बस्तर का राज दुलारा है’। इस नए नारे की गूंज गुरुवार की देर रात लोहंडीगुड़ा विकासखंड के अनेक गांवों में सुनाई देती रही। विकासखंड की ग्राम पंचायत तारागांव में पहुंचे दीपक बैज को सुनने उमड़े लोग बार बार यह नारा बुलंद करते दिखे। श्री बैज को देखने और सुनने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा था। सियान, सजन, माता -बहनों और युवाओं का हुजूम उमड़ पड़ा था। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 87 से कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज का डोर टू डोर चुनाव प्रचार प्रसार व जनसंपर्क जोरों से देर रात भी जारी है। गुरुवार की देर रात लोहंडीगुड़ा ब्लॉक की ग्राम पंचायत तारागांव में जनसंपर्क करने पहुंचे दीपक बैज का ग्रामीणों ने नए नारे के बीच आत्मीय स्वागत किया।तारागांव में जनसंपर्क व नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे दीपक बैज को सुनने जनसैलाब उमड़ पड़ा था।दीपक बैज की सरलता के कायल सियान, सजन, माता बहनों और युवाओं का हुजूम देखते ही बन रहा था। इस दौरान दीपक बैज ने मतदाताओं से कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए अपने लिए समर्थन मांगा। प्रत्याशी दीपक बैज को तारागांव के मतदाताओं का अपार जनसमर्थन, सहयोग व आशीर्वाद प्राप्त हुआ।