कुसुमकसा में कल पूर्व प्रधानमन्त्री अटल बिहारी बाजपेई जी के जन्म दिवस को सुशासन दिवस के रूप मनाया गया

0
157

25 दिसम्बर 2023 को भारत रत्न माननीय  पूर्व प्रधानमन्त्री अटल बिहारी बाजपेई जी के जन्म दिवस को सुशासन दिवस के रूप मे ग्राम पंचायत कुसुमकसा में मनाया गया कार्यक्रम के मुख्यातिथि जनपद पंचायत  डौडी  के जनपद सदस्य संजय बैंस अध्यक्षता डी डी मंडले मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत विशिष्ट अतिथि सरपंच शिव राम सिंदरामे जी ने किया कार्यक्रम की प्रारंभ पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी जी के छाया चित्र पर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया अतिथियों के स्वागत कर स्वच्छता बहनों एवम ग्रामवासियों ने केक काटकर अटल जी का जन्मदिन मनाया गया कार्यक्रम में संजय बैंस जनपद सदस्य उपस्थित लोगो को शपथ दिलाए कार्यक्रम में संबोधित करते हुए जनपद सदस्य सुशासन दिवस के सपथ कार्यालयीन अधिकारी कर्मचारियो द्वारा दिलाकर जाकर मनाया गया एवं विकास खण्ड स्तरीय सुशासन दिवस ग्राम पंचायत कुसुमकसा के अटल चौक में मनाया गया जिसमे डी डी मंडले मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डौडी, डी पी पाड़े अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी,  दीपेश रात्र, अतिरिक्त मुख्य कार्यपलन अधिकारी,  भुआर्य पंचायत समाज शिक्षा संगठक डांडी, करारोपण अधिकार  जामदार,  चैन सिंह कोमा, डी एस यादव ब्लॉक सामानवक डांडी, पिंकी पटोदी संकुल समन्वयक डांडी  संजय बैस जनपद सदस्य जनपद पंचायत डौडी कुसुमकसा सिंगरामे जी ग्राम पंचायत के पंच गण, स्वच्छाग्रही, समूह की महिलाए, ग्रामीण जन shलेंद्र सचिव, लोकेश रोजगार सहायक, एवं ग्राम के गणमान्य नागरि को की उपस्तिथि में किया गया जिसमे स्वच्छता के क्षेत्र मे अच्छे कार्य हेतु स्वच्छाग्रहीयो को  फल एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया, उसी कड़ी में, प्रधानमन्त्री आवास योजना के दो हितग्राहियों को फल एवं मेडल प्रदाय किया गया,कुपोषण दूर करने हेतु 2 हितग्राहियों को फल एवं मेडल से सम्ममनित किया गया