हत्या, आगजनी आईईडी विस्फोट में शामिल नक्सली धराया

0
32
  •  असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की हत्या में शामिल था आरोपी
  • मुरहापदर में मोबाईल टॉवर को विस्फोट से उड़ाया था

जगदलपुर बस्तर संभाग के नारायणपुर जिले की पुलिस ने एक ऐसे नक्सली को गिरफ्तार किया है, जो हत्या, आगजनी, आईईडी विस्फोट जैसी जघन्य वारदातों में लिप्त रहा है। पकड़ा गया नक्सली एक सहायक उप निरीक्षक की हत्या, मोबाईल टॉवर उड़ाने व अन्य घटनाओं में नामजद आरोपी है।
नारायणपुर जिला पुलिस द्वारा सघन नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आगजनी, आईईडी विस्फोट और हत्या की घटनाओं में शामिल नक्सल सहयोगी पर कार्यवाही करने में नारायणपुर पुलिस को सफलता मिली है। नक्सल विरोधी अभियान के तहत जिला पुलिस बल द्वारा एक संदेही को सोनपुर क्षेत्र में पकड़ा गया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम गुड्डू सलाम उर्फ रैनू सलाम निवासी गाड़ावाही बताया और खुद को नक्सल सहयोगी के रूप में कार्य करना स्वीकार किया। पूछताछ करने पर गुड्डू सलाम ने बताया कि 16 मार्च 2023 को उसने माओवादियों के साथ मिलकर ग्राम मुरहापदर में मोबाईल टॉवर में आगजनी एवं कुंदला- सोनपुर मार्ग पर पेड़ काटकर आवागमन अवरूद्ध करने की घटना को अंजाम दिया था। इसके अलावा मार्च 2022 में ढोढरीबेड़ा नाला के पास सुरक्षा बल पर फायरिंग और आईईडी विस्फोट को भी नक्सलियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था। इस घटना में आईटीबीपी के एक सहायक उप निरीक्षक शहीद हो गए थे। इन दोनों घटनाओं को लेकर सोनपुर थाने में अलग – अलग अपराध पंजीबद्व किए गए हैं। आरोपी के कब्जे से नक्सल बैनर एवं पर्चा बरामद हुए हैं। उक्त दोनों मामलों में आरोपी गुड्डू सलाम उर्फ रैनू सलाम को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया।