बालोद – गुरुर ब्लाक के पेटेचुआ ग्राम बड़भूम क्षेत्र के जंगल में युवक का शव मिलने से आसपास के ग्रामीणों में हडकंप मचा | ग्रामीणों की सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंची व पुलिस की मुस्तैदी से कुछ ही समय में मृतक के बारे छानबीन कर ली गई मृतक की पहचान मनोज
कुमार यादव पिता अंजोरी राम यादव निवासी ग्राम भीरावाही जिला कांकेर के रूप में हुई |
मृतक पिता की मृत्यु के पश्चात् अनुकम्पा नियुक्ति शासकीय हाई स्कूल में चपरासी के पद पर ग्राम डुमाली के पदस्थ था सट्टे की लत के कारण लाखों रुपये गवां कर कर्ज में डूबा हुआ था वर्तमान समय में उसके घर का निर्माण कार्य चल रहा था जिसके लिए उसकी माता द्वारा पिता
की मृत्यु के पश्चात् प्राप्त राशी में से डेढ़ लाख रुपये निकालने के लिए दिया था किन्तु उस राशि को मृतक द्वारा पूर्व में ही राशि एटीएम के माध्यम से निकाल लिया गया था | मृतक घर से 7 अक्टूबर को निकला था | प्रथम दृष्ट्या शव काला हो जाने के कारण मृत्यु की वजह जहर
खुरानी की सम्भावना लग रही है वस्तुस्थिति की सही जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी | ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की मृतक का शव तीन – चार दिन पुराना हो सकता है | मौके पर पहुँच पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है |