कोविड सेन्टर धनोरा का निरीक्षण व स्वास्थ्य संदेश

0
407

बालोद – खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ जी आर रावटे द्वारा मॉर्निंग के दौरान स्वास्थ्य संस्थाओं में जाकर निरीक्षण व स्वास्थ्य गतिविधियों का जायजा करते हुए स्वस्थ्य रहने की गुर बातो पर चर्चा किया करते है, इसी तारतम्य में आज सुबह कोविड सेंटर धनोरा में जाकर लोगो की

This image has an empty alt attribute; its file name is image-22.png

स्वास्थ्य की जानकारी व समस्याओं का पहल किया, साथ ही साथ अच्छे स्वास्थ्य हेतु लोगो को योगाभ्यास करने प्रेरित किया गया जिनसे हम निरोग रहे व दीर्घायु बने कोरोना काल के दौरान गरम खानपान सामाजिक दूरी मास्क , सेनिटाइजर का उपयोग करने एवम् समुदाय में

This image has an empty alt attribute; its file name is image-23.png

अन्य लोगो को जागरूक करने हेतु प्रेरित क़िया गया इस दौरान आइसोलेशन सेंटर में रह रहे व्यक्तियों को काढ़ा पिलाकर उनके गुणों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई यह एक अच्छी

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

पहल है समय निकाल कर मॉर्निंग वाक के दौरान स्वास्थ्य संस्थाओं में जा जाकर क्षेत्र के कर्मचारियों को प्रेरित किया जा रहा है। की लोगो को मॉर्निंग व योगाभ्यास के बारे में जानकारी दी जावे।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-4.png