कृमि मुक्ति के लिए प्रशिक्षण

0
45

जगदलपुर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के संबंध में प्रशिक्षण का आयोजन राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन जगदलपुर द्वारा संचालित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गीदम जगदालपुर में किया गया। पूरे देश के साथ-साथ कृमि मुक्ति दिवस 10 फरवरी को कृमि की दवा व छूटे हुए बच्चों को मापअप दिवस 15 फरवरी को अलबेंडा जोल की दवा 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को कृमि खिलाई जाएगी। इसके लिए स्वास्थ विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। प्रशिक्षण में पहुंचे कृमि नोडल अधिकारी शिक्षक और प्रधान अध्यापकों को प्रशिक्षण के पश्चात अल्बेंडा जोल की गोली और रिपोर्टिंग प्रपत्र पोस्टर व अन्य अवशक सामग्री वितरीत की गई। कलेक्टर विजय दयाराम के. के निर्देश पर तथा मुख्य चिकत्सा ए स्वास्थ आधिकारी डॉ. आरके चर्तुवेदी के निर्देशन में सीपीएम संजीव दुबे ने प्रशिक्षण का आयोजन किया और प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में नगर निगम क्षेत्र की शासकीय, अशासकीय व अर्ध शासकीय शालाओं के शिक्षक और प्रधान अध्यापक उपस्थिति हुए।