गुरूर – मादक पदार्थ तस्करी करने वाले लोग उडीसा की ओर से जगदलपुर के रास्ते से तस्करी करने के संबंध में सूचना प्राप्त होती रहती है . इसी तारतम्य में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला बालोद के निर्देशानुसार एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय जिला बालोद के मार्गदर्शन में अवैध रूप से मादक पदार्थ तस्करी रोकने हेतु नेशनल हाईवे में लगातार
नाका बंदी कर वाहनो की चेकिग कार्यवाही की जा रही थी कि इसी वाहन चेकिंग के दबाव के कारण अज्ञात व्यक्ति द्वारा अमली टिकरा जंगल ओनाकोना में अवैध मादक पदार्थ गांजा छुपाने की सूचना प्राप्त होने पर मौका पर जाकर देखा गया तो मादक पदार्थ गांजा 03 बोरी में एवं
मारुति वेन के सीट के अंदर कुल 20 पैकेट में 47 किलो 900 ग्राम कीमती 4,79,000 रुपये का मादक पदार्थ गांजा पाया गया जिसे मौके पर ही विधि अनुरूप कार्यवाही कर जप्त किया
गया एवं मादक पदार्थ गांजा तस्कर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना गुरूर में अप०क० 413/20 धारा 20(ख) नारकोटिक एक्ट कायम कर अज्ञात गांजा तस्कर की पता तलाश जारी है।