पुलिस जवानों में अवसाद एवं मानसिक तनाव दूर करने हेतु स्पंदन अभियान के तहत पुलिसकर्मियों से चर्चा कर सामग्री वितरण किया गया

0
256

सैय्यद वली आजाद – नारायणपुर – 21-Oct-2020

पुलिस जवानों में अवसाद एवं मानसिक तनाव दूर करने के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार स्पंदन अभियान चलाया जा रहा है। दिनांक 21.10. 2020 को जिला नारायणपुर के रक्षित केन्द्र नारायणपुर में स्पंदन अभियान के तहत् नक्सल अतिसंवेदनशील क्षेत्र के थानों में तैनात जवानों से भेंटकर उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण करने निर्देशित किया गया। श्री मोहित गर्ग, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर द्वारा जवानों को संबोधन करते हुए कहा गया कि कोई भी जवान जिसे किसी भी तरह की समस्या हो वह बे-झिझक मेरे पास आकर अपनी समस्या से मुझे अवगत करा सकता है। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के दौरान अपने कर्तव्य का निवर्हन के साथ-साथ अपने एवं अपने परिवार के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखने बताया गया। साथ ही साथ जिले के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों को थाना/ कैम्पों का भ्रमण कर पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों से उनकी समस्याओं की जानकारी लेकर अवगत कराने निर्देशित किया गया। नक्सल प्रभावित अंदरूनी क्षेत्र के थानों में तैनात जवानों के मनोरजंन हेतु साउण्ड बाक्स, ढोलक, बुक सेल्फ एवं बुक वितरित किया गया। इसके अतिरिक्त थानों को आवश्यक सामग्री कुर्सी, टेबल एवं आलमीरा भी प्रदान किया गया। इस दौरान श्री सदानंद, कमाडेंट 16वी वाहिनी नारायणपुर, श्री राहुल देव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत नारायणपुर, श्री जयंत वैष्णव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर एवं पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।