जगदलपुर में 2400 बच्चों को पिलाई जाएगी पल्स पोलियो की खुराक

0
41
  • अभियान चलेगा 3 मार्च को, कर्मियों को मिला प्रशिक्षण

जगदलपुर राष्ट्रीय पल्स पोलियो आभियान 3 मार्च को चलाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है।
कलेक्टर विजय दयाराम के. के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकरी डॉ. आरके चतुर्वेदी के निर्देशन में पल्स पोलियो आभियान के दौरान 0 से लेकर 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को ओरल पोलियो की अतिरिक्त खुराक पिलाई जाएगी। शहरी कार्यक्रम प्रबंधक संजीव दुबे ने बताया कि जगदलपुर शहरी क्षेत्र में लगभग 2400 बच्चों को पोलियों की अतिरिक्त खुराक पिलाने के लिए 72 टीमों की व्यस्था की गई है। ये टीमें शहर के प्रमुख वार्डों व स्थानों की बूथों में 3 मार्च को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक पोलियो की दवा पिलाएंगी।इसके अलावा 3 अतिरिक्त मोबाइल टीमों का भी गठन किया गया है, जो रेलवे स्टेशन, बस अड्डा और अन्य जगहों पर पोलियो की दावा पिलाएंगी।
पल्स पोलियो आभियान के लिए सभी दल कर्मियों को प्रशिक्षण जिला टीकाकरण अधिकरी डॉ. सी. मैत्री ने बीएससी नर्सिंग कॉलेज के सभागार में दिया। उन्होंने निर्देशित किया कि कोई भी बच्चा पोलियो की अतिरिक्त खुराक से वंचित न रहे। पल्स पोलियो के आभियान के दूसरे दिन जो बच्चे किसी कारण वस छूट गए हों, उन्हे 4 और 5 मार्च को टीकाकरण दल घर घर जाकर दवा पिलाएंगे। इस मौके पर डीपीएम डॉ. रीना लक्ष्मी, जिला टीकाकरण सलाहकर आशु पोद्दार, नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल स्वर्णलता पीटर, प्रशांत श्रीवस्ताव, नरेश मरकाम, चंचल जोशी, शेखर सेठिया के अलावा अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।