माँ झरण मैया प्राचीन मंदिर में शिव महापुराण कथा का आयोजन

0
208

 

दल्लीराजहरा पुराना बाजार स्थित माँ झरण मैया प्राचीन मंदिर में शिव महापुराण कथा का आयोजन 3 मार्च से 8 मार्च महाशिवरात्रि तक किया जा रहा है महाशिवपुरण के कथावाचक पंडित अभिषेक कृष्ण शास्त्री वृंदावन धाम (राजनांदगांव) एवं भजन गायिका कल्पी दुबे राजनांदगांव व टीम के द्वारा होगी ।

प्रथम दिन 3 मार्च को सुबह 10 बजे माँ झरन मैया से भव्य कलश यात्रा प्रारंभ होगी जो वार्ड नं 12 से होते हुए शीतला मंदिर महुआ चौक, दंतेश्वरी मंदिर, शिव मंदिर वीरनारायण चौक, संतोषी माता मंदिर से होते हुए वापस मंदिर प्रांगण पहुँचेगी। 3 मार्च से दोपहर 2 बजे तक शिव इक्षा तक 7 मार्च तक शिवमहापुराण की संगीत मय कथा प्रारंभ होगी जिसमें 3 मार्च को कलश यात्रा वेदी पूजन शिव महापुराण महात्म्य होगा , 4 मार्च को शिव पूजन विधि सृष्टि वर्णन शिव की रहस्यमई कथा 5 मार्च को सती प्रसंग विप्लव एवं रूद्राक्ष महिमा 6 मार्च को पार्वती चरित्र शिव विवाह महोत्सव 7 मार्च को गणेश जन्म कार्तिकेय जन्म तड़का सुर वध शिव अवतार 12 ज्योतिर्लिंग कथा एवं 8 मार्च को सुबह 9:00 बजे से महाशिवपुरण की कथासार,रुद्राभिषेक, हवन के पश्चात दोपहर 12:30 बजे से विशाल भंडारा किया जाएगा।

विशेष- प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक पार्थिक शिवलिंग की पूजा एवं रुद्राभिषेक होगा जिसमें सपत्नीक ही भाग ले सकते है। शिव महापुराण का आयोजन मां झरन मैया जन कल्याण समिति के रमेश मित्तल संरक्षक व मंदिर प्रभारी, महेश सहारे अध्यक्ष,सोहन भारद्वाज उपाध्यक्ष,नरोत्तम सागर सचिव, आनंद साहू कोषाध्यक्ष, ठाकुर राम रावटे संगठन मंत्री, मनीष पाठक सह संगठन मंत्री एवं समस्त नगरवासी दल्लीराजहरा की ओर से किया जा रहा है।

रमेश मित्तल संरक्षक व मंदिर प्रभारी ने नगर सहित आस पास के समस्त ग्रामीणों से इस महाशिवपुराण कथा का श्रवण कर पुनीत लाभ प्राप्त करने की अपील की है।