जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में बस ऑपरेटरों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ कर दिया है जिसके कारण पूरे राज्य में इसका व्यापक असर देखने को मिला तो वहीं जरुरतमंद यात्रियों को मुंह मांगी कीमत पर सफर करना मजबूरी हो गई। प्रायवेट छोटे वाहनों के एजेंटों ने जमकर चांदी काटी।
छत्तीसगढ़ बस ऑपरेटरों द्वारा अपनी कई मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं जिसके कारण बस्तर में यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।सुबह से ही बस स्टैंड में यात्रियों की भीड़ जुटने लगी। इन सबके बीच यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बाहरी क्षेत्रों से आए बसों को भी स्थानीय संगठन द्वारा रोक लिया गया जिसके बाद यात्रियों को टैक्सी में अपनी सफर करने जेब ढ़िली करनी पड़ी। इस संदर्भ में झारखंड के यात्रियों ने बताया कि वह लोग किसी कार्य से बस्तर आए थे किंतु उनके बसों को रोक दिया गया जिसके कारण उन्हें प्रायवेट गाड़ियों में सफर करना पड़ रहा है।