जेब में रखे मोबाईल लूट ले जाने वाले आरोपी गिरफ्तार

0
21
दल्लिराहरा  जुर्म जरायम निराकरण एवं आरेापियों की धरपकड हेतु पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग राम गोपाल गर्ग के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक महोदय बालोद एस0आर भगत के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पुरूर बोनीफस एक्का कं पर्यवेक्षक मं थाना प्राभारी पुरूर निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा एवं सायबर प्रभारी उप निरिक्षक जोगेन्द्र साहू के नेतृत्व में थाना व सायबर की संयुक्त टीम गठित कर लूट के आरोपियो को पकडने में सफलता हासिल की गई।जितेन्द्र कुमार देशलहरे निवासी गा्रम बोरतरा थाना गुरूर जिला बालोद ने दिनांक 11.09.23  को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि अपने महेन्द्रा बोलेरो पिकप क्रं सीजी 04 पी बी 0401 है जिसमें कांकेर की ओर से रायपुर आ रहा था जो दिनांक 11.09.23  को रात्रि करीबन 1 :30  बजे एन एच 30 मार्ग ग्राम चिटौद हनुमान मंदिर के पास दो व्यक्तियों द्वारा गाडी रूकवाकर चाकू दिखाकर रूपये पैसे का मांग करने लगा तथा जेब में रखे मोबाईल  कीमती 73,299/ रूपये को लूट  कर अपने मोटर सायकल से भाग गये रिपोर्ट पर थाना पुरूर में अपराध पंजीबध्द कर विवेचना की जा रही थी विवेचना के दौरान संदेही राहुल बारले निवासी जालमपुर वार्ड धमतरी एवं विधि से संघर्षरत बालक से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर घटना कारीत करना स्पीकार किया व घटना में प्रयुक्त् वाहन मोटर सायकल चाकु एव्र लूटैग गये मोबाईल को जप्त किया गया है बाद आरेापी राहुल बारले को माननीय न्यायालय बालोद एव्र विधि से संघर्षरत् बालक को माननीय किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गिरफ्तार करने में प्रभारी पुरूर निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा एवं आरक्षक गणेश यादव उमाशंकर जारके लिन साहू किशोर साहू छोटू सोनकर थनेन्द्र देवांगन कुलदीप नागवंशी संदीप यादव सायबर सेल प्रभारी जोगेन्द्र साहू प्र0आर0 भूनेश्वर मरकाम विवेक साहू आर0 राहुल मनहरे आकाश दुबे विपिन गुप्ता की सराहनीय भूमिका रही