रायपुर – छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पंडरी थाने में हत्या के आरोपी युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने के बाद परिजन और मोहल्लेवासियों ने थाने का घेराव कर पुलिस के खिलाफ आक्रोशित हो गए है | परिजनों का मानना है कि युवक आत्महत्या नहीं कर सकता उसे पुलिस वालों द्वारा मारकर लटका दिया गया है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 अक्टूबर रविवार को हुए चाकूबाजी में अमित नाम का युवक घायल हो गया था , जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. पंडरी पुलिस द्वारा हत्या के आरोप में अश्विनी मानिकपुरी (20 वर्ष) मोवा के चंद्रशेखर नगर का रहने वाला था को कल दोपहर में गिरफ्तार कर लिया गया था | जिसके बाद शाम 4 बजे आरोपी ने बाथरूम में बेल्ट
से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया | परिजनों और मोहल्लेवासियों को घटना की सुचना मिलते ही उन्होंने थाने का घेराव कर दिया और पुलिस के खिलाफ नारे लगाने लगे | थाने के बाहर भीड़ इतनी जमा हो गई कि सड़क जाम हो गया. बीच सड़क में बढ़ते तनाव की स्थिति को देखते भारी संख्या में पुलिस बल बुलाना पड़ा, फिर अनियंत्रित भीड़ को भगाने के लिए
पुलिस ने लोगों को खदेड़ दिया | परिजनों का आरोप है कि पुलिसवालों ने अश्विनी की पिटाई की, फिर उसको फांसी पर लटका दिया है | पुलिस की लापरवाही के चलते उनके बेटे की जान गई है. वो खुदकुशी नहीं कर सकता, उसे मारा गया है | मौके पर पहुंचे स्थानीय पार्षद प्रमोद
साहू ने कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. पुलिस की नाकामी और लापरवाही के चलते यह घटना हुई है | एसएसपी ने मामले को देखते हुए एसआई समेत चार पुलिस-कर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया है |