भारतीय जैन संघटना एवं फोर्स मोटर्स द्वारा संयुक्त रूप से सुखा मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान चलाया

0
156

भारतीय जैन संघटना जिला बालोद एवं फोर्स मोटर्स द्वारा संयुक्त रूप से सुखा मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान चलाया जा रहा हैँ जिसमे तालाबों का पुनर्जीवित करने का कार्य किया जा रहा हैँ आज बालोद जिले डोंडी ब्लॉक के ग्राम टेकाढोडा मे सेम्हर चमगादड़ तालाब को पुनर्जीवित करने का कार्य प्रारम्भ किया।

इस अभियान अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे तालाब जो सूख गए हैं, इन तालाबों की मिट्टी निकाल कर किसानों द्वारा खेतों में ले जाया जाएगा एवं तालाब गहरीकरण का कार्य जेसीबी मशीन के माध्यम से कराया जा रहा है।

ग्राम टेकाढोडा के सेम्हर चमगादड़ तालाब में आज सुबह जेसीबी से कार्य प्रारंभ किया गया। जिसके अंतर्गत तालाब के जल निकाय कर जिर्णोद्धार किया जा रहा है। इस मिशन का उद्देश्य गांव में पानीदार जल आत्मनिर्भर व समृद्धि बन सके। इसके अंतर्गत देश भर के पांच राज्यों में 125 तालाबों में से छत्तीसगढ़ को भी चुना गया है बालोद के डौडी ब्लॉक के तीन ग्राम पंचायत के तालाब चयनित किए गए हैं।अतिथियों ने जल संचय के इस पुनीत कार्य के लिए जैन संघटना की सराहना की व सभी ग्रामीणों से इसमें सहयोग की अपील की ताकि आने वाले समय में हो रही पानी की व्यापक कमी को दूर किया जा सके। वर्तमान में देखा जा रहा है कि अनेक तालाबों के पानी सूख गए हैं यहां पर पानी का ठहराओ नहीं हो पा रहा है।

इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से भारतीय जैन संघटना बालोद के जिला अध्यक्ष अनिल जैन जी ग्रामवासी बलराम चुरेंद्र ,मदन राम ,रामस्वरूप,मंडावी,विशाल,मंडावी,मिलेन्द्र,अरेंद्र,तिलक कोरीती,निर्गुण दास, मन्नू,मंडावी,डोमेन्द्र कुंजाम बिजेएस ज़िला कार्यक्रम समन्वयक प्रवीण साहू उपस्थित थे।