मानव सभ्यता के विकास में शिक्षा का अहम योगदान: जैन

0
65
  • शिक्षा के महत्व को समझें छात्र – छात्राएं, इसी में है भलाई – रेखचंद
  • विधायक एवं संसदीय सचिव ने शालेय छात्राओं को दी सायकलें

जगदलपुर क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने अपने निर्वाचन क्षेत्र की विभिन्न शालाओं की 322 छात्राओं को सरस्वती साइकिल योजना के तहत निशुल्क सायकिलें भेंट की। इस अवसर पर श्री जैन ने विद्यार्थियों से कहा कि मानव सभ्यता के विकास में शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान है। विद्यार्थी शिक्षा के महत्व को समझें और अपने सुनहरे भविष्य का निर्माण करें। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनपूंजी में 11 छात्राओं को, मारकेल शाला में 38 छात्राओं को, माड़पाल शाला में 31 छात्राओं को, बाबू सेमरा में 20 छात्राओं को,पोडागुड़ा की 21 छात्राओं को, कलचा स्कूल की 50 छात्राओं को, तुरेनार स्कूल की 19 छात्राओं को, बिलोरी स्कूल की 16 छात्राओं को, कुरंदी स्कूल की 15 छात्राओं को, आसना स्कूल की 42 छात्राओं को, भैरमगंज स्कूल की 12 छात्राओं को श्री जैन ने साईकिलें प्रदान की इसी तरह पनारापारा स्कूल की 14 छात्राओं को सायकल वितरण किया गया।इस अवसर पर संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि मानव सभ्यता के विकास में शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है और बच्चे शिक्षा के महत्व को समझें। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए सोहनलाल द्विवेदी की मशहूर कविता ‘लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती” सुनाकर आगामी परीक्षाओं के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 10वीं एवं 12वीं की प्रावीण्य सुची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को 51 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान करने की घोषणा की। श्री जैन ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की चर्चा आज पूरे देश में हो रही है। अंग्रेजी शिक्षा के महत्व को देखते हुए आरंभ किए गए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल आज शिक्षा के क्षेत्र में पूरे देश के लिए अनुकरणीय उदाहरण हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र का सौभाग्य है कि मेरे क्षेत्र में चार स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल एवं एक स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम कालेज स्थापित हुआ है।आगामी शिक्षा सत्र में एक और स्कूल आरंभ हो रहा है। श्री जैन ने कहा कि हमारी सरकार बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरस्वती सायकल वितरण योजना की अभिनव पहल कर रही है, जिससे कि बालिकाओं को शाला आने में सुगमता हो, उन्हें पढ़ाई के लिए पर्याप्त समय मिल सके। इस अवसर पर रेखचंद जैन के साथ ब्लाक अध्यक्ष वीरेंद्र साहनी, जनपद सदस्य इंदिरा राव, जनपद सदस्य रितु पाढ़ी, सरपंच बाबू सेमरा उषा नाग, वरिष्ठ नेता सूर्य नारायण राव, एल मोहन राव, पंच देवगन कश्यप, सरपंच आड़ावाल जयंती कश्यप, नकटी सेमरा सरपंच दुशासन नाग, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग, हेमू उपाध्याय, पत्रकार संतोष सिंह, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, इंटक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सिंह, सरपंच मारकेल बलराम कोकडू, उप सरपंच कमल राम, देवी सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी मानसिंह भारद्वाज, बीआरसी गरुड़ मिश्रा, सीएससी शरद श्रीवास्तव, शालाओं के प्राचार्य, शिक्षक शिक्षिकाओं समेत छात्र छात्राएं उपस्थित थे।