भेजापदर के वार्षिक देवी जात्रा मेला में शामिल हुए पूर्व विधायक रेखचंद जैन

0
39
  •  आस्था के अग्रदूत को अपने बीच पाकर खुश हो उठे अंचल के ग्रामीण

जगदलपुर गुरुवार को जगदलपुर विकासखंड के भेजपदर में भंडारिन माता, तेलंगनी माता, हिंगलाजिन माता के वार्षिक जात्रा मेले में पूर्व विधायक रेखचंद जैन ने ग्रामीणों के साथ शिरकत की। आस्था के अग्रदूत रेखचंद जैन को अपने बीच पाकर अंचल के ग्रामीण बेहद खुश नजर आ रहे थे।

ग्रामीणों के आग्रह पर पूर्व संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने वार्षिक जात्रा मेला की पूजा- अर्चना में शामिल होकर सुख शांति समृद्धि की कामना की। इस दौरान भेजापदर के लोगों से भेंट कर श्री जैन ने उनका कुशलक्षेम भी पूछा। उल्लेखनीय है कि रेखचंद जैन शुरू से ही आदिवासियों के धार्मिक, सामाजिक एवं पारिवारिक कार्यक्रमों में भागीदारी निभाते आ रहे हैं। विधायक रहते रेखचंद जैन ने जगदलपुर के गांव गांव में सैकड़ों मातागुड़ियों और देवगुड़ियों का निर्माण और पचासों देव स्थलों का जीर्णोद्धार कराया था। यही वजह है कि क्षेत्र के ग्रामीण और आदिवासी रेखचंद जैन को अपना सच्चा हमदर्द मानते हैं, उन्हें सम्मान भरी नजरों से देखते हैं। श्री जैन को क्षेत्र में आस्था के अग्रदूत के रूप में जाना पहचाना जाता है। भेजापदर के कार्यक्रम में रेखचंद जैन के साथ इस परमजीत जसवाल, हेमू उपाध्याय, बुधसन कश्यप, लच्छीम, फरसुराम, संपत, सुखदेव, दीपचंद, गोरा, लोकनाथ, मन्नू पुजारी, कार्तिक पुजारी, पदलाम पुजारी, राजेंद्र पटेल, नरसिंग कामदेव, दूरजो, तुलाराम, कमलोचन, धनीराम, जुगधर बघेल, सिरहा गदाधर, हरि, रायमती पदमनी, चंदा, कुसुमवती, गिलान, हस्ती, दयमती, मगवती पदमनी आदि मौजूद रहे।